Badla Box Office Collection Day 2 Update: ‘बदला’ देखने थिएटर्स पहुंच रहे दर्शक, दूसरे दिन भी टिकट खिड़की पर फिल्म ने की ग्रैंड कमाई
Badla Box Office Collection Day 2: फिल्म की रूपरेखा, कहानी और किरदार तथा उनका काम खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसे में माउथवर्ड के जरिए फिल्म देखने के लिए दर्शक सिनेंमाघरों तक पहुंच रहे हैं। पहले दिन फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाई की। माना जा रहा था कि ओपनिंग डे पर फिल्म 3 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है। लेकिन...

Badla Box Office Collection Day 2: अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘बदला’ 8 मार्च को रिलीज हो चुकी है। सिनेमाघरों में आते ही ये फिल्म दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो गई है। फिल्म की रूपरेखा, कहानी और किरदार तथा उनका काम खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसे में माउथवर्ड के जरिए फिल्म देखने के लिए दर्शक सिनेंमाघरों तक पहुंच रहे हैं। पहले दिन फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा कमाई की। माना जा रहा था कि ओपनिंग डे पर फिल्म 3 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है।
लेकिन पहले दिन 5 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर के फिल्म ने वाह वाही लूटी। शुक्रवार को फिल्म ने 5.04 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं फिल्म की ग्रॉस कमाई रही 5.94 करोड़ रुपए। दूसरे दिन फिल्म ने 8.55 करोड़ रुपए कमाए। ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन हो चुका है- 13.59 करोड़ रुपए। वहीं फिल्म की ग्रॉस कमाई- 16.03 करोड़ रुपए हुई है। बता दें, तरण आदर्श ने इस फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े अपने ट्विटर से जारी किए हैं। तरण के मुताबिक दूसरे और तीसरे दिन में भी ये फिल्म अपनी पोजीशन कायम रखेगी।
#Badla ecords superb growth on Day 2… Metros/multiplexes are rocking… Day 3 [Sun] will score higher numbers… Eyes ₹ 23 cr [+/-] opening weekend On course to be a HIT… Fri 5.04 cr, Sat 8.55 cr. Total: ₹ 13.59 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 16.03 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 10, 2019
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)
Highlights
चारों तरफ हो रहीं बदला की तारीफें..
माना जा रहा है कि ओपनिंग डे पर ये फिल्म 3 करोड़ के करीब कमाई कर सकती है। इस फिल्म के अलावा इस हफ्ते कोई और फिल्म रिलीज नहीं हुई है। हां, पिछले हफ्ते रिलीज हुई 'लुका छुप्पी' अभी भी रेस में बनी हुई है।
ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर ने पहले ही कहा था, 'फिल्म का प्रचार थ्रिलर की तरह ही किया है, जिसने लोगों का ध्यान काफी आकर्षित किया। मैं मानता हूं कि फिल्म माउथ पब्लिसिटी पर भी निर्भर करती है। फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत हो सकती है। साथ ही अच्छी पब्लिसिटी के चलते फिल्म ओपनिंग डे पर 3 करोड़ रुपए बटोर सकती है।'
सुजॉय के निर्देशन में बनी फिल्म को मिले इतने रेटिंग्स
दूसरे दिन फिल्म बदला ने 13 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। शनिवार को फिल्म ने 13.59 करोड़ रुपए जुटाए। वहीं फिल्म की ग्रॉस कमाई हुई है 16.03 करोड़ रुपए।
फैन्स बोले क्या फिल्म है...जो भी इस फिल्म को देखने पहुंच रहा है। अंत तक सिनेमाघरों में सब कह रहे हैं कि क्या फिल्म है...। बदला को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि ये फिल्म मस्ट वॉच है।
'बदला' में बिग बी की अदाकारी फैन्स को खूब पसंद आई है। ऐसे में फैन्स कह रहे हैं कि अमिताभ बच्चन स्क्रीन पर शानदार लग रहे हैं। लोग बेहद हैरानी के साथ कहते दिख रहे हैं कि -क्या परफॉर्मेंस है! फिल्म का इंपैक्ट बहुत ही जानदार है। तो वहीं डायलॉग्स और कलाकारों की डायलॉग डिलीवरी भी बेहद कमाल की है।
फिल्म बदला ने पहले दिन इतनी कमाई की..
हालांकि पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म लुका छुप्पी अभी तक दर्शकों के जहन से नहीं उतरी है। अभी भी लुका छुप्पी सिनेमाघरों में जम कर खड़ी है। दर्शक इस फिल्म को देखने भी पहुंच रहे हैं। ऐसें में कृति और काार्तिक आर्यन की ये फिल्म बिग बी की फिल्म बदला को कड़ी टक्कर दे रही है।
फिल्म BADLA के आगे इस वक्त कोई और नई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। इसका सीधा-सीधा फायदा अमिताभ और तापसी की फिल्म को मिला है।