रिपब्लिक टीवी पर बाबा रामदेव करने लगे अर्नब गोस्वामी की तारीफ, ऐसा था रिएक्शन
बजट पर बोलते हुए बाबा रामदेव अर्नब गोस्वामी की तारीफ करने लगे जिसके बाद अर्नब गोस्वामी अपनी मुस्कुराहट नहीं रोक पाए। तारीफ़ में बाबा रामदेव ने कहा कि आप रिपब्लिक टीवी के...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में 2021-22 का बजट पेश किया। बजट को लेकर लोगों की अलग- अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। विपक्षी दल जहां इसकी कमियां गिना रहे हैं वहीं सत्ताधारी बीजेपी के नेता इसे ऐतिहासिक बजट बता रहे हैं। इसी मुद्दे पर विभिन्न टीवी चैनलों के प्राइम टाइम डिबेट शो में डिबेट का आयोजन भी किया गया है। रिपब्लिक टीवी पर इस मुद्दे को लेकर एंकर अर्नब गोस्वामी विपक्ष पर हमलावर दिखे कि उन्हें इस ऐतिहासिक बजट की अच्छाइयां क्यों नहीं दिख रही।
इस डिबेट शो में बाबा रामदेव भी बजट पर अपनी बात रखते दिखे। बजट पर बोलते हुए बाबा रामदेव अर्नब गोस्वामी की तारीफ करने लगे जिसके बाद अर्नब गोस्वामी अपनी मुस्कुराहट नहीं रोक पाए। बाबा रामदेव ने कहा, ‘आप एडिटर इन चीफ हैं और वो भी रिपब्लिक भारत के। भारत का जो रिपब्लिक है, जो इसका संविधान है इसकी नीव में समानता, न्याय और साइंटिफिक टेंपरामेंट के साथ आगे बढ़ने के लिए, अपने हिस्से की जिम्मेदारी और भागेदारी लेने के लिए अर्नब भाई आप बार- बार बात करते हैं। मेरी क्या भागेदारी है राष्ट्र निर्माण में आप इसकी बात करते हैं।’
बाबा रामदेव की यह बात सुन अर्नब गोस्वामी थोड़ी देर तक मुस्कुराते रहे। बाबा रामदेव ने कहा कि यह बजट आने वाले 25 वर्षों की नीव डालने वाला बजट है। बाबा रामदेव की बात सुन अर्नब गोस्वामी ने जवाब में ‘वाह वाह’ कहा।
बाबा रामदेव ने अर्नब गोस्वामी के शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी खूब तारीफ की और कहा, ‘मैं एक सीधी सी बात कहता हूं, मोदी जी जैसा निस्वार्थ व्यक्ति, ना जिसका घर से, न परिवार से, न दूसरी दुनिया की किसी चीज से मोहब्बत है वो पूरी तरह से देश के लिए समर्पित व्यक्ति हैं। उस व्यक्ति का एक ही मकसद है कि मैं अपने देश को अमरीका से, चीन से, जापान से कैसे ज़्यादा शक्तिशाली बनाऊं।’
बाबा रामदेव ने कहा कि यह बजट वोट बैंक वाला नहीं है बल्कि राष्ट्र निर्माण वाला बजट है। उन्होंने किसानों की बात करते हुए आगे कहा, ‘मैं भी किसान का बेटा हूं, मैं तो खुश हूं। क्योंकि किसान का डेढ़ गुना एमएसपी किसी सरकार ने नहीं किया मोदी जी ने कर दिया।’