‘स्टाइल का बाप, ऐटीट्यूड का किंग’, इंस्टाग्राम पर Prabhas का हुआ जबरदस्त डेब्यू
Baahubali Star Prabhas: बाहुबली स्टार ने अपने नए-नए अकाउंट से अपनी इसी फिल्म से एक अपनी एक एक्शन स्टिल शेयर की है। इस तस्वीर में बाहुबली बने प्रभास तलवार लेकर एक्शन मोड पर दिख रहे हैं।

Baahubali Star Prabhas: ‘बाहुबली’ सुपरस्टार प्रभास ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर डेब्यू कर लिया है। फिलहाल अभी तक प्रभास का ऑफीशियल अकाउंट ब्लूटिक के जरिए वैरिफाईड तो नहीं हुआ है। लेकिन जल्द ही प्रभास के अकाउंट पर ब्लू टिक सज जाएगा। वह इसलिए क्योंकि प्रभास के सोशल मीडिया पर कदम रखते ही प्रभास के फैन्स को खबर हो गई। वहीं जब प्रभास ने अपने अकाउंट पर अपनी पहली तस्वीर शेयर की तो उसे देख 12 घंटों के अंदर प्रभास के 850K से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए।
बाहुबली स्टार ने अपने नए-नए अकाउंट से अपनी इसी फिल्म से एक अपनी एक एक्शन स्टिल शेयर की है। इस तस्वीर में बाहुबली बने प्रभास तलवार लेकर एक्शन मोड पर दिख रहे हैं। प्रभास की इस पहली तस्वीर को देख उनके फैन्स बेहद खुश हैं।
https://www.instagram.com/p/BwXE4Zmgeuf/?
ऐसे में फैन्स अपने फेवरेट स्टार की तस्वीर पर गजब के कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने प्रभास की खूब तारीफ करते हुए लिखा-स्टाइल का बाप, ऐटीट्यूड का किंग.. माय लवली प्रभास अन्ना।’ तो दूसरे फैन ने लिखा- ‘खुशी के आंसू रोक नहीं पा रहा। बस अब फोटो पर ट्रैफिक का इंतजार है। अन्ना।’
https://www.instagram.com/p/BwYmvhEHZVb/
बता दें, फिल्म बाहुबली और बाहुबली 2 में प्रभास को इस किरदार से खूब प्रसिद्धी मिली। इस फिल्म ने प्रभास के करियर पर चार चांद लगा दिए। इसी के बाद से साउथ के स्टार प्रभास देशभर में एक दम से पॉपुलर हो गए और सुपरस्टार बन गए।