एवेंजर्स (Avengers) स्टार जेरेमी रेनर हॉलीवुड (Hollywood) अभिनेता जेरेमी रेनर (Jeremy Renner) हाल ही में भयानक हादसे का शिकार हो गए थे। इस हादसे में उन्हें कई गंभीर चोटें आईं। एक्सीडेंट के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी की।
हालांकि अब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वे अपनी फैमिली संग घर पर रिकवर हो रहे हैं। अब हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया है कि इस दर्दनाक हादसे में एक्टर की 30 से अधिक हड्डियां टूट गई है। इस बात की जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से दी है।
जेरेमी रेनर की हादसे में टूटी 30 से अधिक हड्डियां
जेरेमी रेनर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह बेड पर लेट कर एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। उन्होने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘इस नए साल में मेरी सुबह की एक्सरसाइज, मेरे संकल्प सब कुछ बदल गया। मेरे पूरे परिवार के लिए इस हादसे ने बहुत ही मुश्किलें पैदा की। लेकिन उन्होंने मेरा पूरा ख्याल रखा। मैं अपने परिवार और उन सभी को शुक्रिया कहना चाहता हूं। जिन लोगों ने इस घटना के बाद मेरे स्वस्थ्य होने की कामना की और मुझे संदेश भेजे। ये 30 से अधिक टूटी हड्डियां ठीक हो जाएंगी, मजबूत हो जाएंगी, ठीक वैसे ही जैसे परिवार और दोस्तों के साथ प्यार और रिश्ता गहरा होता है। आप सभी को प्यार।’
कैसे लगी थी चोट
बता दें कि जेरेमी रेनर नेवाड स्थित अपने घर में स्नो ग्रूमर के जरिए प्राइवेट रोड पर फंसी अपने रिलेटिव की गाड़ी को निकालने में हेल्प कर रहे थे। यह बात साल 2023 के शुरूआत की है। इसी दौरान एक्टर हादसे का शिकार हो गए थे। जिसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट करके अस्पताल ले जाया गया था।
जेरेमी रेनर हॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं। वह अपने पॉपुलर कैरेक्टर हॉकआई की वजह से जाने जाते हैं। इसके अलावा वह हर्ट लॉकर, डाअमर, विंड रिवर, एवेंजर्स एंडगेम और मिसन इम्पासिबल जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं