कोरोना की वजह से कपिल शर्मा शो के सेट पर ऐसा है माहौल, अर्चना पूरन सिंह बोलीं- मेकअप खुद कर रही हूं, चाय तक…
अर्चना पूरन सिंह ने कहा,' मैं अपना मेकअप खुद करती हूं, बाल भी खुद करती हूं। मेरा कोई स्टाफ नहीं है, मैं अभी चाय भी अपने आप खुद ही ला रही थी। कोरोना की वजह से कोई पास ना आए तो कोई मेकअप मैन नहीं है।'

सोनी टीवी का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ वीकेंड पर लोगों के लिए हंसी का डोज लेकर आता है। लेकिन कोरोनावायरस का असर कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर भी पड़ रहा है।इसका खुलासा खुद शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने किया।
शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक्ट्रेस बिंदु से बातचीत कर रही हैं। बिंदु अर्चना पूरन सिंह से कह रही हैं,’आजकल बाल बहुत सीधा-साधा रखती हो।’ तो अर्चना पूरन सिंह कहती हैं,’ मैं अपना मेकअप खुद करती हूं, बाल भी खुद करती हूं। मेरा कोई स्टाफ नहीं है, मैं अभी चाय भी अपने आप खुद ही ला रही थी। कोरोना की वजह से कोई पास ना आए तो कोई मेकअप मैन नहीं है। मैं ड्राइव भी खुद ही करके आती हूं। कोई स्टाफ नहीं होता तो इसलिए मैं सिंपल हेयरस्टाइल रखती हूं।’
फिर बिंदु अर्चना से कहती हैं,’आत्मनिर्भर!’ और दोनों हंसने लग जाती हैं। इसके बाद अर्चना पूरन सिंह ने बिंदु को बताया कि अनुपम के साथ मैंने दो फिल्मों में काम किया है। एक तो ‘कुछ कुछ होता है’ जिसमें मैंने मिस ब्रिगेंजा का रोल प्ले किया था और ‘मोहब्बतें’ में ‘प्रीतो’ का रोल प्ले किया था। इस पर बिंदु अर्चना के रोल की तारीफ करते हुए कहती हैं,’बहुत अच्छा रोल प्ले किया था।’
इसके बाद बिंदु अर्चना से उनके बच्चों के बारे में पूछती हैं तो अर्चना कहती हैं,’6 फुट के हो गए हैं दोनों, एक 21 का है और एक 24 का।’ तो बिंदु पूछती हैं,’क्या वो भी अपने माता-पिता की तरह हैंडसम हैं ?’ बिंदु को जवाब देते हो अर्चना कहती हैं,’दोनों एक्टर बनना चाहते हैं तो आप आशीर्वाद दीजिए।’ इस पर गर्मजोशी से बिंदु कहती नजर आ रही हैं,’बन जाएंगे।’
इसके बाद अर्चना कहती हैं,’मैं तो बोलती हूं जो तुमको बनना है बनो।’ तो बिंदु कहती हैं,’पहले पढ़ाई उसके बाद जो करना है करें।’ इसके बाद अर्चना बिंदु से कहती हैं,’मैं चाहती हूं आपकी बातें सच हो,मैं आपको फोन करूंगी जब वो एक्टर बनेंगे।’
पिछले कुछ समय से अर्चना पूरन सिंह _द कपिल शर्मा शो’ में जज की भूमिका निभा रही हैं। इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने लंबे वक्त से कपिल शर्मा के साथ जज की भूमिका निभाई। कपिल शर्मा अभी अपने शो में जज को लेकर अर्चना और नवजोत सिंह सिद्धू पर चुटकी लेते हुए नजर आते हैं।