Tamilrockers Leaks Asuran Movie Online to Download: धनुष स्टारर तमिल एक्शन थ्रिलर असुरन (Asuran ) तमिलरॉकर्स का लेटेस्ट शिकार बन गई है। इस तमिल फिल्म को भी ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। ऐसे में लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखने के बजाए घर पर ही ऑनलाइन डाउनलोड कर अपने डिवाइस और हेंडसेट पर देख रहे हैं। इससे फिल्म के मेकर्स परेशानी में आ सकते हैं। फिल्म असुरन के बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रभाव पड़ सकता है।
Vetrimaaran के डायरेक्शन में बनी फिल्म असुरन में मंजू वारियर, अम्मू अबिरामी, सुब्रमण्यम सीवा और प्रकाश राज भी हैं। तमिलरॉकर्स ने इस फिल्म से पहले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म ‘वॉर’ को भी ऑनलाइन लीक कर दिया था। इसके अलावा साउथ की एक और फिल्म के साथ तमिलरॉकर्स ने ऐसा किया है। चिरंजीवी (Chiranjivi) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्म सैरा नरसिम्हा रेड्डी के साथ भी कुछ ऐसा ही घटा है। यह कोई पहली बार नहीं है जब तमिलरॉकर्स ने इंडियन फिल्मों के साथ ऐसा भद्दा मजाक किया हो। इंडियन फिल्मों के अलावा तमिलरॉकर्स हॉलीवुड की फिल्मों को भी अपना निशाना बनाता है।
तमिलरॉकर्स अब सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहा है। वह अब टीवी शोज और वेब सीरीज को भी रिलीज के बाद ऑनलाइन लीक करने लगा है। घटिया प्रिंट में तमिलरॉकर्स द्वारा इंटरनेट पर सामने लाई जाने वाली ये फिल्में, वेब सीरीज और टीवी शोज को लोग छुप कर देखते हैं। ऐसे लोगों से स्टार्स और सेलेब्स अकसर रिक्वेस्ट भी करते दिखाई देते हैं कि वह इस तरह की पाइरेसी साइट्स को बढ़ावा न दिया करें। हाल ही में अपनी फिल्म वॉर की रिलीज से पहले ऋतिक रोशन और वाणी कपूर ने भी फैंस से ट्विटर के जरिए रिक्वेस्ट की थी कि वह वॉर को सपोर्ट करें और प्रोटेक्ट करें। हालांकि कुछ यूजर्स कमेंट बॉक्स पर कहते दिखे थे कि ‘हम क्यों न देखें तुम्हारे मल्टीप्लैक्स और थिएटर के रेट्स काफी हाई रहते हैं औऱ ऊपर से पॉपकॉर्न लेलो तो बजट हिल जाता है।’