मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी करना राहुल गांधी को भारी पड़ गया। 23 मार्च को सूरत की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने उनके खिलाफ चल रहे मानहानि केस को लेकर 2 साल की सजा सुनाई थी और अब उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये मुद्दा गरमा गया है। इसी बीच फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सदस्यता जाने को लेकर चुटकी ली है।
अशोक पंडित ने कम शब्दों में और बिना नाम लिए ट्विटर पर लिखा,”बाय बाय प्रिंस”। इस ट्वीट पर तमाम लोगों ने कमेंट्स किए हैं, किसी ने राहुल गांधी पर तंज कसा तो कोई अशोक पंडित की धुलाई कर रहा है।
यूजर्स की प्रतिक्रिया
इंडियन राइडर नाम के यूजर ने लिखा,”ये साबित करता है कि तुम्हारी डरपोक सरकार उसे झुका नहीं पाई। करारा जवाब देगी देश की जनता। अति कर दी इस बार।” मेराज नाम के यूजर ने लिखा,”पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।” सुरजीत कुमार मौर्या ने लिखा,”समंदर है फिर लौट आएगा, लेकिन तू बह जाएगा।”
नारायण कुमावत ने लिखा,”बड़े दुख की बात है कि भाजपा के स्टार प्रचारक लोकसभा सदस्य खत्म हुई। 2 साल की सजा होने के बाद नियम के तहत आज लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता खत्म। अब राहुल गांधी किसी सदस्य के मेंबर नहीं है भविष्यवाणी सच साबित हुई राहुल गांधी ने कहा कि मैं दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं।”
एविएटर बाबा नाम के यूजर ने लिखा,”प्लानिंग के साथ। कोई नहीं, समय का पहिया घुमाएगा और सबका नंबर आएगा। जो काम आरएसएस कर रहे है वह अब देश की जनता करेगी। मोदी के साथ साथ उसके चमचे और अंधभक्त भी याद रखेंगे। जनता से बड़ा कोई नहीं।”
आपको बता दें कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई है। राहुल गांधी की सदस्यता संविधान के आर्टिकल 102 (1) (E) के सेक्शन 8 व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 (representation of people’s act 1951) के तहत रद्द हुई है।