राजस्थान के उदयपुर में हुई हत्या को लेकर लोगों में आक्रोश है। एक तरफ जहां पुलिस पर सवाल उठाये जा रहे हैं वहीं इस पूरे मामले की जांच अब NIA भी कर रही है। इसी बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का पुराना ट्वीट शेयर कर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने तंज कसा है।
अशोक पंडित ने अरविंद केजरीवाल के उस ट्वीट को शेयर किया है जिसमें गुडगांव में कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर मारपीट की थी, हंगामा किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस पर अरविंद केजरीवाल ने लिखा था कि ‘हमारे कौन से ग्रंथ में लिखा है मुसलमानों को मारो? गीता में? रामायण में? हनुमान चालिसा में? ये लोग हिंदू नहीं हैं, हिंदुओं के वेष में गुंडे हैं। इनकी पार्टी लुच्चे, लफंगे, गुंडों की फौज है। इनसे देश और हिंदू धर्म दोनों को बचाना हर भारतवासी का फर्ज है।
इस पर तंज कसते हुए अब अशोक पंडित ने लिखा है कि ‘आज मौन क्यों हो केजरीवाल काका?’ वहीं जब पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्विटर पर लिखा कि ‘देर रात तक सोच रहा हूं कि लोग इस्लामोफोबिया से परेशान है और इस्लामिक कट्टरवाद, उदयपुर जैसे भयानक कृत्यों की ओर ले जाता है। चरमपंथियों को स्थिति खराब ना करने दें।’
इस पर अशोक पंडित ने लिखा कि ‘आप खुले तौर पर यह क्यों नहीं कहते कि आप इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा एक निर्दोष हिंदू की हत्या की निंदा कर रहे हो, बल्कि बात को घुमाने की कोशिश कर रहे हो।’ सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: राजदीप सरदेसाई के ट्वीट पर जवाब देते हुए ऋषि बागरी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘क्या आप एक बार एक ही ट्वीट में इस्लामोफोबिया लाए बिना इस्लामवादियों की निंदा नहीं कर सकते?’ राहुल पाटीदार ने लिखा कि ‘अरे भाई जब हत्या इस्लाम के नाम पर हुई हैं तो इस्लामोफोबिया कैसे हो गया?’
रविचंद्रन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुझे लगता है कि इसके लिए बहुत देर हो चुकी है! बॉलीवुड के तथाकथित धर्मनिरपेक्षतावादियों सहित उस समुदाय के किसी की भी निंदा सामने नहीं आई!’ नौसाद उस्मानी ने लिखा कि ‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी आपका यह दोहरा रवैया दिल्ली का मुसलमान पहचान चुका है। आपने अपने कार्य काल में सभी मुस्लिमों को बदनाम किया। जुबैर की गिरफ्तारी पर आप खामोश रहे, नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग नहीं की इससे साबित होता है आप मुस्लिम विरोधी हैं।’