आशा भोंसले ने किया मोदी सरकार का गुणगान
मशहूर गायिका आशा भोंसले ने असाधारण रूप से अच्छा काम करने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की भूरि भूरि प्रशंसा की और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी की भी सराहना की जो दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार हैं। भोंसले ने कहा, ‘‘सुशासन के लिए मोदी सरकार की सराहना……सलाम,सलाम, सलाम। […]
मशहूर गायिका आशा भोंसले ने असाधारण रूप से अच्छा काम करने को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की भूरि भूरि प्रशंसा की और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी की भी सराहना की जो दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार हैं।
भोंसले ने कहा, ‘‘सुशासन के लिए मोदी सरकार की सराहना……सलाम,सलाम, सलाम। हमें नयी सरकार को (उसके काम के परिणाम सामने आने के लिए) कुछ वक्त देना चाहिए।’’
प्रख्यात पार्श्वगायिका ने बेदी की भी ‘समाज में उनकी भूमिका’ को लेकर प्रशंसा की। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या वह संसद में जाना चाहती हैं या राजनीति से जुड़ना चाहती हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर ने मुझे काफी दिया। मुझे राजनीति में जाने में दिलचस्पी नहीं है। मुझे पूरी जिंदगी लोगों का प्यार और स्नेह मिला तथा 81 साल की इस उम्र में भी मैं अपना गायन जारी रखी हूं जो ईश्वर के आशीर्वाद के कारण ही है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं भिन्न परिप्रेक्ष्य में जीवन को देखती हूं और जो भी अवसर मुझे मिलता है, उसका आनंद लेती हूं।’’ रोचक बात है कि भोसले की बड़ी बहन और प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर ने वर्ष 2013 में कहा था कि वह नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहेंगी।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।