MasterChef India 7 का आज फिनाले है और आज विनर का नाम घोषित होता। शो के फाइनलिस्ट नयनज्योति सैकिया, सुर्वणा बागुल और सांता शर्मा हैं। अरुणा विजय, जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब चर्चा हो रही थी, वह फिनाले के एकदम करीब आकर बाहर हो गई हैं। शो के जजेस पर उनके प्रति बायस्ड होने के आरोप लगाए जा रहे थे। अब इसे लेकर अरुणा ने बात की है।
उन्हें सोशल मीडिया पर हेटर्स के तानों का सामना करना पड़ा है। सोशल मीडिया यूजर्स को लग रहा था कि जज उन्हें विजेता बनाना चाहते हैं। इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करके हुए अब अरुणा ने अपनी मास्टरशेफ की जर्नी को बेहतरीन बताते हुए कहा कि उनका इस शो में हिस्सा लेने का सपना पूरा हो गया है। अरुणा ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं था कि वह शो में इतने लंबे समय तक टिक पाएंगी। वह फिनाले से ठीक पहले बाहर होने से काफी दुखी हैं, लेकिन जो उन्होंने इसमें आकर सीखा वह उसकी कद्र करती हैं।
उन्होंने कहा,”मुझे लगता है खाने के प्रति मेरा नजरिया पूरी तरह बदल गया है। इससे (शो से बाहर होने से) मुझे बुरा लगा, लेकिन शायद भगवान ने मेरे लिए कुछ और सोच रखा है। 65 एपिसोड में से मैंने 64 एपिसोड में खाना बनाया है, ये ही बहुत बड़ी बात है।”
ट्रोलिंग को लेकर अरुणा ने कहा, “शो के तमाम ग्लैमर के पीछे मैं एक सामान्य इंसान हूं, जिसे इन सबकी आदत नहीं है। इसने मुझे वास्तव में बहुत बुरी तरह प्रभावित किया। मैंने कई बार अपने पति को कॉल किया और कहा कि मुझे घर वापस आना है। मैं रो कर सो जाया करती थी, इससे मेरी परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता था।”
“मेरा दिमाग इन सब से इतना परेशान रहता था कि मैं बेस्ट नहीं दे पाती थी। भले ही लोगों ने कहा कि मुझे ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देना चाहिए, लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि लोग मुझे जज क्यों कर रहे हैं।”