‘अगला बिल किडनी बेचकर चुकाना पड़ेगा’, बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर अरशद वारसी का ट्वीट
अरशद अपने बिजली बिल से जूझने वाले इकलौते सेलिब्रिटी नहीं हैं। इससे पहले तापसी पन्नू, सोहा अली खान सहित कई और एक्टर्स बिजली बिल को लेकर अपनी परेशानी बता चुके हैं।

बॉलीवुड कलाकार इन दिनों लॉकडाउन से कम बढ़े हुए बिजली बिल से खासे परेशान हैं। एक्ट्रेस तापसी पन्नू और रेणुका शहाणे के बाद अरशद वारसी भी बिजली बिल को लेकर ट्वीट किया है। अरशद वारसी ने अपने ट्वीट में बिजली बिल चुकाने को लेकर यहां तक कहा है कि अगला बिल किडनी बेचकर चुकाना पड़ेगा।
अरशद वारसी ने बिल चुकाने को लेकर अपने फैंस से उनके द्वारा बनाई पेंटिंग खरीदने की अपील भी की है। अरशद वारसी ने अपील करते हुए लिखा कि कृपया मेरी पेंटिंग को खरीदें ताकि मैं बिजली बिल चुका सकूं। इसके साथ ही अरशद ने आगे लिखा कि अगले बिल के लिए वे किडनी को बचाकर रखे हुए हैं। अरशद वारसी के इस ट्वीट पर यूजर्स सहित बॉलीवुड सेलेब्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं।
अरशद वारसी के ट्वीट पर एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने कमेंट किया, ‘बाहर बेचने के पहले मेरे लिए एक पेंटिंग रख देना।’ इस पर एक्टर ने लिखा, ‘एकमद…बस बिल के पैसे जमा कर लूं।’ इसके साथ ही टीवी एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने अरशद वारसी के ट्वीट पर लिखा, ‘मैं आपकी दो आकर्षक पेंटिंग की मालिक हूं। मुझे भी बिल चुकाने के लिए एक को बेचना पड़ेगा।’
अरशद द्वार पेंटिंग खरीदने की अपील पर एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, ‘लेकिन सर आपकी पेंटिंग खरीदने के लिए मुझे मेरी किडनी बेचनी पड़ेगी।’ यूजर्स के इस मजेदार जवाब पर एक्टर ने लॉफिंग इमोजी के साथ रिप्लाय किया।
Thank you Rachana & @bombaytimes for the article. People please buy my paintings, I need to pay my Adani electric bill, kidneys am keeping for the next bill pic.twitter.com/ycAaSgxGnR
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) July 5, 2020
बता दें अरशद अपने बिजली बिल से जूझने वाले इकलौते सेलिब्रिटी नहीं हैं। इससे पहले तापसी पन्नू, सोहा अली खान, नेहा धूपिया, वीर दास, रेणुका शहाने ने भी बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर ट्वीट कर चुके हैं। हालांकि लोगों के रिएक्शन के बीच अरशद ने ट्वीट किया की मामला सुलझ गया हैंl
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।