जाह्नवी कपूर के कपड़ों पर खबर देख भड़क गए अर्जुन, गुस्से में देने लगे गालियां
फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ ईशान खट्टर भी हैं। जब से जाह्नवी के बॉलीवुड में कदम रखने की खबर आई है, तब से आए दिन जाह्नवी की नई-नई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं।

जाह्नवी कपूर जल्द ही फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म के कई सारे पोस्टर्स सामने आ चुके हैं। फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ ईशान खट्टर भी हैं। जब से जाह्नवी के बॉलीवुड में कदम रखने की खबर आई है, तब से आए दिन जाह्नवी की नई-नई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। कभी फैमिली के साथ तो कभी जिम या क्लास जाते हुए। हाल ही में जाह्ववी की कुछ और तस्वीरें सामने आईं जिसको लेकर एक वेब पोर्टल ने खबर बना डाली। इस खबर को देखने के बाद जाह्नवी के बड़े भाई और बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर बहुत गुस्से में आ गए।
अर्जुन कपूर ने इस खबर को शेयर करते हुए एक ट्वीट पोस्ट किया। अर्जुन ने अपने ट्वीट में यह खबर चलाने वालों को खूब गालियां भी दीं। कपूर ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘इस वेबसाइट ने अटेंशन पाने के लिए ये शर्मनाक हरकत की। यह शर्मनाक है कि आपकी आंखें यह देखने में व्यस्त रहीं शर्म आनी चाहिए आपको। यह है हमारा देश जो कुछ इस तरह से महिलाओं को देखता है। शाइनिंग एग्जांपल.. घटिया शर्मनाक। ‘
U know what Fuck u man fuck u as a website for highlighting or bringing it to anyone s attention…and it’s shameful that ur eye would go searching for something like this shame on u…this is how our country looks at young women yet another shining example…ashamed by this… https://t.co/ZjXFs8Qa9s
— Arjun Kapoor (@arjunk26) April 12, 2018
अर्जुन कपूर इस खबर को देख कर बहुत भड़क गए थे। इसके चलते उन्होंने ये ट्वीट किया। वहीं सोशल मीडिया पर अर्जुन के इस ट्वीट को देख लोगों ने भी रिएक्ट करना शुरू कर दिया। ऐसे में लोगों ने उल्टा अर्जुन को ही निशाने पर ले लिया। एक यूजर कहता नजर आया, ‘सुनने में कुछ अच्छा नहीं लग रहा खास तौर पर ऐसे व्यक्ति से जो #AIB ROAST जैसी चीजें करता देखा गया हो। जहां माता-बहनों की गाली गलौच चलती है। कर्म….’
Not sounding good from a man who did #AIB Roast, and abused someones mother and sister…karma strikes
— VJ 3:16 (@vinayjha7) April 12, 2018
दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अब कपिल जैसे ही बिहेव करना चाहिए सबको। बर्दाश्त के बाहर नॉनसेंस मीडिया।’ वहीं कुछ लोगों ने अर्जुन की बात का सपोर्ट किया। एक यूजर ने लिखा, ‘आज कल मीडिया हाउस बदतमीज हो चले हैं। शर्म आनी चाहिए जर्नलिजम को एक और बेशर्म पोर्टल।’
AIB roast Mae Maa behen ki gandi gaali dekar …. Bana raja Harish Chander pic.twitter.com/UwE7O9scRh
— sutiya joker (@master_pidi420) April 12, 2018
Good reply. ..these so called media deserves more slaps like this…well done arjun26
— SHAIKH WASIM (@wasim_shaikh10) April 12, 2018
Another Example Why @KapilSharmaK9 Fucked Media
Also ReadHindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।