scorecardresearch

MC Stan और अब्दू की लड़ाई में अर्चना गौतम ने लिए मजे, बोलीं-इससे अच्छी तो मेरी और प्रियंका की दोस्ती है

अर्चना गौतम ने कहा कि अब्दू का हर किसी ने इस्तेमाल किया है। वह चाहती हैं कि अब्दू को इस बात का एहसास जल्द हो।

MC Stan and Abdu Rozik, Archana Gautam
एमसी स्टैन और अब्दू की लड़ाई पर अर्चना गौतम की टिप्पणी (फाइल फोटो)

बिग बॉस 16 विनर एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक का मामला इस वक्त इंटरनेट पर छाया हुआ है। अब्दू रोजिक की टीम ने हाल ही में स्टैन की टीम पर बदसलूकी करने और अब्दू की गाड़ी से तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। अब्दू ने खुद भी मीडिया के सामने और सोशल मीडिया पर स्टैन संग मदभेद को लेकर बात की है। अब बिग बॉस के इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने इसपर टिप्पणी की है।

अर्चना गौतम से एमसी स्टैन और अब्दू के झगड़े को लेकर सवाल किया गया, जिसपर उन्होंने कहा,”भैया जब दूध में नींबू डालोगे तो दही तो बनेगा न। इससे अतच्छा तो हमारी दोस्ती थी जो अब तक चल रही है और आगे तक चलेगी।” अर्चना ने आगे कहा,”मुझे लगता है कि जब आप किसी रिश्ते में होते हैं और आप अचानक एक ही छत के नीचे 24/7 एक साथ रहने लगते हैं, तो लड़ाई या मतभेद होना तय है।”

“जब प्रियंका और मेरे बीच झगड़ा होता तो वे कहते कि ओह माय गॉड ये लड़ रहे हैं। क्या हम अच्छे दोस्त हैं इसलिए लड़ रहे हैं और मतभेद कर रहे हैं। अब देखिए, सच सामने आ गया है।”

अब्दू का किया गया इस्तेमाल
अर्चना जो बिग बॉस में भी मंडली को लेकर सवाल किया करती थीं, उन्होंने अब्दू को इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। अर्चना ने कहा कि उन्हें लगता है कि अब्दू का हर किसी ने इस्तेमाल किया है। बिना किसी का नाम लिए अर्चना ने ऐसा कहा। उन्होंने कहा,”मुझ लगता है कि मेरा सभी ने अब्दू का इस्तेमाल किया।”

“मैं यहां किसी का नाम नहीं लेना चाहती, लेकिन अब्दू का नाम शो शुरू होने से पहले ही बाहर हो गया था और हर कोई जानता था कि उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फॉलोइंग है।सभी ने उसका इस्तेमाल किया और वे उससे सहानुभूति लेते थे। मुझे उम्मीद है कि उसे इसका एहसास होगा।”

क्या है मामला?

दरअसल अब्दू ने कहा है कि एमसी स्टैन उनके कॉल नहीं ले रहे हैं और उनके बारे में गलत अफवाह फैला रहे हैं। उनकी टीम की ओर से ये भी कहा गया है कि स्टैन के एक कॉन्सर्ट में अब्दू जाना चाहते थे, लेकिन स्टैन की टीम ने उनके साथ गाली गलौज किया और उनकी गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की। पर्सनल के अलावा सोशल मीडिया पर भी दोनों के फैंस एक दूसरे से झगड़ रहे हैं।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-03-2023 at 14:45 IST
अपडेट