एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री (Apoorva Agnihotri) और एक्ट्रेस शिल्पा सकलानी (Shilpa Saklani) ग्लैमर वर्ल्ड के सबसे चर्चित कपल हैं। दोनों इंडस्ट्री के जाने माने कपल हैं। 1997 में आई फिल्म परदेस (Pardes) से अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्टर ने अपने 50वें जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस के साथ एक बड़ी गुड न्यूज दी है।
अपूर्व अग्निहोत्री बेटी के पिता बने हैं। शिल्पा सकलानी और अपूर्व अग्निहोत्री शादी के 18 साल बाद माता बने हैं। उन्होंने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी शेयर की है। इतना ही नहीं इल कपल ने अपने चाहनेवालों को अपनी बेटी की पहली झलक भी दिखा दी है। उनके पोस्ट पर फैंस कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं।
अपूर्व ने शेयर किया वीडियो
अपूर्व अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कपल अपनी बेटी को गोदी में लिए नजर आ रहे हैं। व्हाइट और पिंक कलर की ड्रेस में उनकी छोटी सी बेबी गर्ल बेहद क्यूट लग रही हैं। वहीं शिल्पी ने नेयेलो कलर की ड्रस पहनी हुई है। वहीं, अपूर्व कैजुअल लुक में दिख रहे हैं। अपूर्व का यह खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एक्टर ने बेटी का नाम किया अनाउंस
वीडियो को शेयर करते हुए अपूर्व ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। ‘तो इस तरह मेरा बर्थडे मेरे जीवन का सबसे खास जन्मदिन बन गया, क्योंकि भगवान ने हमें अब तक का सबसे खास, अविश्वसनीय, अद्भुत, चमत्कारी गिफ्ट दिया है। बहुत आभार और खुशी के साथ शिल्पा और मैं अपनी प्यारी बेटी ईशानी कानू अग्निहोत्री का परिचय कराना चाहते हैं। कृपया उस पर प्यार और दुआओं की बारिश करें।’
साल 2004 में की थी शादी
गौरतलब है कि शिल्पा ने अपूर्वा को सबसे पहले एक कॉफी शॉप में देखा था। शिल्पा को फिल्म परदेस के बाद अपूर्व पर क्रश था। कपल्स की मुलाकात इनकी एक कॉमन फ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस रक्षंदा खान के जरिए हुई थी। काफी समय एकदूसरे को डेट करने के बाद अपूर्व अग्निहोत्री ने शिल्पी ने 24 जून 2004 को शादी की थी। एक्टर ने जस्सी जैसी कोई नहीं , सपना बाबुल का बिदाई , आसमान से आगे, बेपनाह जैसे सीरियल में काम किया है। वहीं, शिल्पा सकलानी (Shilpa Saklani) की बात करें तो वह ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘क्या हादसा क्या हकीकत’, ‘कुसुम’, ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, ‘नच बलिये 1’, ‘बिग बॉस 7’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।