पिता बने विराट कोहली; अनुष्का शर्मा ने दिया बेटी का जन्म, बधाइयों का लगा तांता
अनुष्का ने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में बिटिया को जन्म दिया। उस दौरान पति विराट कोहली अनुष्का के साथ हाजिर थे। विराट ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट किया..

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है, जी हां, विरुष्का के घर बेटी पैदा हुई है। विराट कोहली ने अपने पापा बनने की खुशखबरी इंस्टाग्राम और ट्विटर के जरिए फैंस को दिया है। अनुष्का ने ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में बिटिया को जन्म दिया। उस दौरान पति विराट कोहली अनुष्का के साथ मौजूद थे। विराट ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है।
अपनी और अनुष्का की तरफ से विराट कोहली ने खुशखबरी बताते हुए पोस्ट में कहा- ‘हम दोनों को बताते हुए ये बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं।’ विराट ने आगे लिखा- अनुष्का और हमारी बेटी बिलकुल ठीक हैं और हमारा ये सौभाग्य है कि हमें ये जिंदगी का चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप ये जरूर समझेंगे कि इस समय हमें थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी।’
इस खुशखबरी के सामने आने के बाद से तमाम सेलेब्स और क्रिकेट वर्ल्ड के सेलेब्स विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बधाइयां देने लगे। क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने विराट को मुबारकबाद दी। साथ ही लिखा- ‘ब्रदर और अनुष्का वेल्कम टु पेरेंटहुड। और लिटिल वन को टाइट हग,जो कि तुमको ऐसी खुशी देगी जो कभी तुम्हें न मिली हो।’ एक्ट्रेस रकुलप्रीत ने लिखा- ओह माय गॉड, कॉन्ग्रेचुलेशन्स। पूजा बिश्नोई ने लिखा- लक्ष्मी का वरदान है बेटी, धरती पर भगवान है बेटी। टीवी एक्टर नकुल मेहता ने भी कपल को बधाई दी और तीन दिल दिए।
View this post on Instagram
क्रिकेटर शिखर धवन ने भी विराट कोहली को मुबारकबाद दी जिसमें उन्होंने लिखा- ‘मुबारक हो विराट अनुष्का बेटी के घर आने पर। नन्ही गुड़िया को ढेर सारा प्यार।’ यूट्यूबर धनाश्री ने भी विराट और अनुष्का को बधाइयां दीं। बता दें, धनाश्री क्रिकेटर योगेंद्र चहल की वाइफ हैं। हाल ही में दोनों की शादी हुई है। इसके अलावा साइना नेहवाल, इरफान पठान, अंजुम चोपड़ा, राजस्थान रॉयल्स के ऑफीशियल ट्विटर से भी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बधाइयां दी गईं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।