बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई है। किंग खान के फैंस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। देश के ज्यादातर शहरों में पठान का जलवा देखने को मिल रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म ‘पठान’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। देशभर में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल समेत कई संगठन ‘पठान’ फिल्म का बायकॉट करने की अपील कर रहे हैं।
इसी बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बायकॉट ट्रेंड पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि फिल्मों के बायकॉट की बात से माहौल खराब होता है। अब केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर जाने माने कॉमेडियन राजीव निगम ने तंज कसते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री के बयान को नौटंकी करार दिया है।
अनुराग ठाकुर के बयान पर राजीव निगम का तंज
दरअसल अनुराग ठाकुर ने फिल्मों पर बात करते हुए कहा था कि ‘हिंदी फिल्में आज दुनिया में अपना नाम बना रही हैं। ऐसे में जब फिल्मों की बायकॉट की बातें सामने आती हैं तो माहौल खराब होता है। कभी-कभी माहौल खराब करने के लिए कुछ लोग पूरी जानकारी रखे बिना कमेंट कर देते हैं। इससे दिक्कत होती है। ऐसा नहीं होना चाहिए। अगर किसी को किसी फिल्म से कोई दिक्कत है तो उसे संबंधित सरकारी विभाग से बात करनी चाहिए जो मुद्दे को फिल्म निर्माताओं के साथ उठा सकता है।’ इस पर कॉमेडियन राजीव निगम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘सारा रायता फैलाने के बाद आकर नाटक करना पुरानी नौटंकी हो गयी है।’
पीएम मोदी भी दे चुके हैं अपने नेताओं को नसीहत
बता दें कि बीते दिनों अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’, आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और दीपिका पादुकोण की ‘पद्मावत’ को बायकॉट का सामना करना पड़ा था। बीते दिनों पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों फिल्मों पर गैरजरूरी बयानबाजी से बचने को कहा था।
इन फिल्मों पर देखने को मिला विवाद
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा था कि ‘भारत सरकार ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन बना रखा है कि कोई भी फिल्म थिएटर में जाएगी तो वो वहां से पास होकर ही जाएगी। वे सभी पहलुओं पर नजर रखते हैं। वहां से अनुमति के बाद वे थिएटर में आती है।’ बता दें कि पठान के गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है। जिसको लेकर फिल्म के बहिष्कार की मांग उठी और जगह-जगह प्रदर्शन देखने को मिले। विरोध करने वालों का कहना है कि भगवा रंग हिंदू धर्म का प्रतीक है और दीपिका इस रंग के कपड़े पहन कर बेशरम रंग के बोल वाले गाने पर डांस कर रही हैं जो कि काफी आपत्तिजनक है।