बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) इन दिनों अपनी फिल्म ‘आलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म 3 फरवरी को रिलीज हो चुकी है। कश्यप फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में अनुराग कश्यप ने मीडिया से बातचीत की है।
इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘तेरे नाम’ (Tere Naam) के डायरेक्शन से बाहर कर दिया गया था। क्योंकि उन्होंने सलमान को एक सलाह दी थी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने सलमान खान को सीने के बाल बढ़ाने की सलाह दी थी।
सलमान की वजह से फिल्म से कर दिया गया था बाहर
अनुराग कश्यप ने हाल ही में अनफिल्टर्ड बाई समदीश को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘मुझे सलमान खान की तीन फिल्में बजरंगी भाईजान, दबंग और सुल्तान पसंद आई थीं। मैं तेरे नाम डायरेक्ट करने वाला था। लेकिन मुझे इस फिल्म से बाहर कर दिया गया था। क्योंकि मैंने सलमान खान शूटिंग के दौरान सीने पर बाल बढ़ाने के लिए बोल दिया था। सलमान को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई। इसके बाद उन्होंने मुझे फिल्म से निकलवा दिया। फिर सतीश कौशिक ने फिल्म का निर्देशन किया। अनुराग कश्यप के मुताबिक फिल्म का हीरो मथुरा- आगरा का था और रियल दिखाने के लिए यह जरूरी था।’
शाहरुख खान को लेकर क्या बोले अनुराग कश्यप
फिल्ममेकर से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी शाहरुख खान के साथ काम करने के बारे में नहीं सोचा? इस बात का जवाब देते हुए कि ‘मैंने कई बार सोचा। वह मेरे कॉलेज के सीनियर हैं। वह मेरे लिए बड़े भाई की तरह हैं। उन्होंने मेरा साथ छोड़ दिया है और वह मुझे बताते रहते हैं कि मुझे क्या नहीं करना चाहिए। उन्होंने ही मुझे बताया था कि मुझे ट्विटर पर क्यों नहीं होना चाहिए।’ वहीं डायरेक्टर ने नोरा फतेही के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मैंने नोरा की बहुत रील देखीं। एक समय पर तो मैं नोरा फतेही की डांस रील का दीवाना हो गया। आज कल मैं फूड रील देख रहा हूं। मुझे लगता है कि मेरा नोरा फतेही का फेज खत्म हो गया।’