Anupamaa Written update 09 December: सीरियल ‘अनुपमा’ में एक के बाद एक जबरदस्त ट्विस्ट आ रहे हैं, मेकर्स दर्शकों को सरप्राइज करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब शो में सबसे बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, शो में दिखाया जाएगा कि काव्या प्रेग्नेंट है, जिससे काव्या और बाकी घरवाले तो बहुत खुश होंगे वहीं वनराज इससे परेशान हो जाएगा क्योंकि दादा बनने की उम्र में पापा बनने पर उसे शर्म महसूस होगी।
अनुज-अनुपमा के बीच आएंगी दूरियां
जहां एक तरफ काव्या और वनराज के जीवन में खुशियां आने वाली हैं वहीं अनुज और अनुपमा के बीच दूरियां बढ़ने वाली हैं। दरअसल अधिक की वजह से अनुज का काफी नुकसान हो जाता है, जिसके बाद वह अनुपमा की बेटी पाखी से बात करता है, इस बात से अनुपमा नाराज हो जाती है और कहती है कि उसे पाखी से बात नहीं करनी चाहिए थी, अनुपमा कहती है- पाखी की जिम्मेदारी आपकी नहीं मेरी है।
इस पर अनुज कहता है कि मैं तो तुम्हारी जिम्मेदारी कम करना चाह रहा था, लेकिन लगता है तुम्हें अकेले भार उठाने की आदत हो गई है, ठीक है अब से मैं तुम्हारी जिम्मेदारियों के बीच नहीं आऊंगा।
पाखी और अधिक के बीच बढ़ती जा रही हैं दूरियां
अधिक अपनी पत्नी पाखी से बर्तन धुलने को कहता है, पाखी इससे इंकार कर देती है, इससे अधिक उससे नाराज हो जाता है और कहता है कि तुम कोई काम नहीं करती हो, बैठे-बैठे अपना वजन बढ़ा रही हो। इस पर पाखी नाराज हो जाती है और कहती है कि वो उसकी बॉडी शेमिंग कर रहा है।
पाखी से झगड़े की वजह से परेशान अधिक ऑफिस में गलती कर बैठता है और अनुज का नुकसान कर देता है। उसे इस बात का पछतावा भी होता है। अधिक अनुज से माफी मांगता है और अपनी गलती सुधारने की बात कहता है। मगर घर आने के बाद अधिक के सामने एक ऐसा राज़ खुलेगा जिससे उसके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।