Anupamaa Written Update: टीवी शो ‘अनुपमा’ खूब पसंद किया जाता है, यही वजह है कि टीआरपी की लिस्ट में ये शो हमेशा टॉप या टॉप 2 में शुमार रहता है। शो को दिलचस्प बनाए रखने के लिए मेकर्स नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स शो में लाते रहते हैं। इन दिनों शो में कहानी नया मोड़ लेने वाली है। इन दिनों शो में दिलचस्प ट्रैक चल रहा है, जहां एक तरफ अधिक और पाखी की शादी टूट रही है वहीं दूसरी तरफ अनुज और अनुपमा के बीच का प्यार बढ़ता जा रहा है।
डिंपल-समर की नजदीकियों से बा को होगी दिक्कत
पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि मनन मेहता गलती से अनुपमा और डिंपल की जगह अपने परिवार की औरतों को ही किडनैप कर लेता है, बाद में वो उनके सामने गुनाह भी कुबूल करता है। दूसरी तरफ समर और डिंपल के बीच की नजदीकियां बढ़ने लगी हैं, लेकिन ये नजदीकी बा को पसंद नहीं आ रही है। डिंपल रेप पीड़ित है इसलिए बा नहीं चाहती कि समर उसके नजदीक जाए।
बा देगी अनुपमा को चेतावनी
दोनों की दोस्ती देखकर वो आगबबूला होती है और अनुपमा पर भी वो नाराजगी जताती है। बा अनुपमा को चेतावनी देती है कि उसे रिश्ता रखना है डिंपल से तो वो रख सकती है लेकिन डिंपल को समर और शाह परिवार से दूर रहने को कहती है।
क्या होगा अब?
देखना दिलचस्प होगा कि क्या बा के कहने का कुछ असर होता है? क्या अनुपमा समर और डिंपल को दूर करेगी? या फिर आने वाले समय में डिंपल और समर की लव स्टोरी शुरू होगी।