Happy Birthday Anupam Kher: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर 7 मार्च 2023 को 68 साल के हो चुके हैं। खेर के जन्मदिन पर तमाम लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दी है। सभी जानते हैं कि अनुपम खेर मुंबई में अपना एक्टिंग स्कूल चलाते हैं। जिसके पूर्व छात्रों ने आज खेर के जन्मदिन पर खास पेशकश की है। छात्रों ने खेर के जीवन पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक परफॉर्म किया है। जिसे अभिनेता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया।
अनुपम खेर ने अपने पूर्व छात्रों का इस परफॉर्मेंस के लिए आभार व्यक्त किया है। बता दें कि अभिनेता के एक्टिंग स्कूल में कई लोगों का करियर ऊंचाईयों पर पहुंचा है। जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों का नाम भी शामिल है। जी हां! दीपिका पादुकोण जो आज ग्लोबली जानी जाती हैं, उन्होंने भी खेर के एक्टिंग स्कूल से ही कला सीखी है। आज महान एक्टर के जन्मदिन पर हम आपको बताएंगे कि बॉलीवुड के किन बड़े सितारों ने उनके अंडर ट्रेनिंग ली है।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण भारतीय सिनेमा की बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, जो अपनी हर किरदार को बखूबी से निभाती हैं। उन्होंने अनुपम खेर की अकेडमी में ही एक्टिंग सीखी है। साल 2006 में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद खेर का एक्टिंग स्कूल ज्वाइन किया था। जिसने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कदम जमाने में खूब मदद की।
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन भी अनुपम खेर के छात्र रह चुके हैं। उन्होंने 90 के दशक में खेर का एक्टिंग स्कूल ज्वाइन किया था, जिसके बाद उन्हें साल 2000 में ‘कहो न प्यार है’ ऑफर हुई थी। ऋतिक ने अपनी फिल्मों में हर तरह का किरदार निभाया है, जिसमें वह खरे उतरे। इसके अलावा वह एक बेहतरीन डांसर भी हैं।
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी जिन्होंने हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की है। कियारा ने साल 2014 में फिल्म Fugly से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस वक्त वह फिल्म इंडस्ट्री का प्रसिद्ध चेहरा बन चुकी हैं। ‘कबीर सिंह’ के बाद उनकी फैन फॉलोइंग और भी बड़ गई है। उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने हैं और उन्होंने भी अनुपम खेर के स्कूल में ही ट्रेनिंग ली है।
वरुण धवन
डेविड धवन के बेटे वरुण जो अब बॉलीवुड में बड़ा नाम बन चुके हैं, उन्होंने भी अनुपम खेर से ही एक्टिंग सीखी है। वरुण अपने एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत से पहले अनुपम खेर के ट्रेनिंग स्कूल में एक्टिंग सीखी।
अनन्या पांडे
एक्ट्रेस अनन्या पांडे जो चंकी पांडे की बेटी भी हैं, इस वक्त बॉलीवुड में छाई हुई हैं। उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत से पहले अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में ही ट्रेनिंग ली है। उन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’, ‘पति पत्नी और वो’ समेत कई फिल्मों में काम किया है।