New Year 2020: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें वो बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान और उनकी बहन सुहाना खान के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं। मीडिया गलियारों में आर्यन और अनन्या के लिंकअप की खबरें आये दिन आती रहती हैं। दरअसल ये फोटोज शाहरुख खान के अलीबाग वाले बंगले की हैं। जहां सुहाना, आर्यन और अनन्या के साथ उनके बाकी फ्रेंड्स भी नजर आ रहे हैं। सामने आई तस्वीरों में ये सभी पूरी तरह मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। इससे पहले भी अनन्या का नाम अपने को-स्टार और इंडस्ट्री के चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ जोड़ा जा चुका है।
हाल ही में अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ 1978 में आई फिल्म पति पत्नी और वो के रीमेक में नजर आई थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। अनन्या और सुहाना बचपन की दोस्त हैं लेकिन इन सब के बीच सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है, कि शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान और को अनन्या पांडे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों के डेटिंग की खबरों पर अभी किसी प्रकार की कंफर्मेशन नहीं मिली है। लेकिन अनन्या और आर्यन को अक्सर ही एक साथ पार्टी करते देखा जाता है।
इस पार्टी में शाहरुख के बेटे-बेटी के अलावा उनकी वाइफ गौरी खान के साथ छोटे बेटे अब्राहम खान ने भी शिरकत की। प्री-न्यू ईयर पार्टी की इन तस्वीरों में आर्यन और अनन्या ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। बता दें अनन्या ने इसी साल मई में बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ के अपोजिट फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस तारा सुतारिया भी नजर आई थीं। इस फिल्म को देखने के बाद अनन्या यंगस्टर्स का नया क्रश बन गई थीं।
वहीं शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान अमेरिका में एक्टिंग सीख रहे हैं। इसके अलावा उनके छोटे बेटे अब्राहम अभी काफी छोटे हैं। हाल ही में शाहरुख की बेटी सुहाना की एक शार्ट फिल्म रिलीज हुई थी। जिसमें उनकी एक्टिंग के लिये उन्हें काफी सराहना मिली थी।