An Action Hero Review In Hindi: ‘एन एक्शन हीरो’ फिल्म में आयुष्मान खुराना ने एक्शन हीरो की भूमिका निभाई है, जिसका नाम मानव दिखाया गया है। वो एक फिल्म की शूटिंग के लिए हरियाणा गया है और वहां एक शख्स से बाताबाती के दौरान उसके हाथों अनचाहे खून हो जाता है। बंदा डर जाता है और रातों-रात एक चार्टर्ड प्लेन से लंदन भाग जाता है।
हालांकि पुलिस उसे खोजती रहती है लेकिन जो शख्स उसे पहुंचते लंदन पहुंच जाता है वो है भूरा (जयदीप अहलावत) जो मृत व्यक्ति का भाई है और मानव को मारने पर उतारू है। हालत ये है कि मानव आगे-आगे और भूरा पीछे। ऐसे में लदन मे कई हत्याएं होती रहती हैं और उधर भारत में टीवी मीडिया हाथ पैर धोकर मानव के पीछे पड़ जाता है। मानव भागते-भागते काटकर नाम के एक अंडरवर्ल्ड सरगना के हाथों पड़ जाता है। अब क्या होगा?
फिल्म में हंसने हंसाने का पर्याप्त मसाला है और हंसी भी दो तरह की है। एक तो मानव के भागने और उसे भगाने के जो दृश्य हैं वो इस तरह से शूट गए हैं या ये कहिए कि ऐसे बनाए गए हैं जिसमें एक्शन के साथ-साथ हास्य का भी पुट है।
दूसरे मानव के भागने के बाद भारत में टीवी मीडिया के पत्रकार अपने-अपने स्टाइल में प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं उसमें आज के कई जाने माने एंकरों की नकल है। उनके बोलने की शैलियां, दर्शकों की बेतुकी प्रतिक्रियाएं और स्क्रीन पर दिखने वाले भाषाई खेल भी पूरे मीडिया के स्टाईल पर तंज है।
एक चैनल पर भागे हुए मानव के बारे में लिखा जाता है,‘मानव बन गया दानव’। यही टीवी मीडिया आगे चलकर मानव का स्तुतिगान भी करने लगता है। फिल्म में मलाइका अरोड़ा खान का एक आइटम नंबर भी है।
‘एन एक्शन हीरो’ में काटकर नाम के जिस अंडरवर्ल्ड सरगने को लंदन में दिखाया गया है वो दाउद इब्राहिम का एक मजाकिया रूप है। दाउद से असल नाम के कासगर लगा हुआ और उसी कासगर को यहां काटकर नाम दे दिया गया है। फर्क यही है कि ये काटकर अपने रूप रंग में ऐसा है कि उसे देखकर हंसी छूटती हैऔर उसे देखकर ये लगता है कि ये किसी होटल का बेयरा है,अपराधी नहीं।