जादू भी कर लेती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन, इंस्टाग्राम पर शेयर की वीडियो
फिलहाल एमी जैक्सन सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म 2.0 में काम कर रही हैं। कुछ दिनों पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वह सलमान खान के साथ किक-2 में काम करने वाली हैं।

एमी लुइस जैक्सन एक ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस हैं। एमी ने ज्यादातर तमिल फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही वह कुछ हिंदी और तमिल फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। एमी ने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। साल 2009 में उन्होंने मिस टीन वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने 2010 में मिस लिवरपूल का खिताब अपने नाम किया था। इसी दौरान डायरेक्टर एएल विजय ने उन्हें नोटिस किया और एक तमिल पीरियड ड्रामा मद्रासपट्टिनम में बतौर एक्ट्रेस पर्दे पर उतारा। एमी का बॉलीवुड डेब्यू साल 2012 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म एक दीवाना था रही। साल 2015 में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म सिंह इज ब्लिंग में काम किया था। इस फिल्म में उनकी काफी तारीफ हुई थी। वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म अच्छी चली थी।
मिस टीन वर्ल्ड बनने पर एमी ने 18 प्राइज जीते थे। इनमें से एक यूएस का एक मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट और 50 हजार डॉलर की स्कॉलर शिप थे। डेली मेल में छपी एक खबर की मानें तो एमी को बॉलीवुड के बारे में बिग ब्रदर शो में शिल्पा शेट्टी को देखने के बाद पता चला था। एमी के पास एक पालतू बिल्ली है जिसे वह प्यार से एल्फी कहती हैं। साल 2012 में एमी का नाम प्रतीक बब्बर के साथ जुड़ा था। दोनों मुंबई के बांद्रा में एक फ्लैट में साथ रहते थे। लेकिन कुछ ही समय बाद दोनों अलग हो गए थे। साल 2013 में बॉक्सर जॉय सेलकिर्क के साथ डेटिंग की खबरें आई थीं। लेकिन कुछ विवादों के चलते वह रिश्ता भी खत्म हो गया था।
फिलहाल एमी जैक्सन सुपरस्टार रजनीकांत के साथ फिल्म 2.0 में काम कर रही हैं। कुछ दिनों पहले कयास लगाए जा रहे थे कि वह सलमान खान के साथ किक-2 में काम करने वाली हैं। यह सब सलमान से बढ़ रही उनकी दोस्ती के चलते कहा जा रहा था। लेकिन बाद में सामने आया कि इस फिल्म के लिए जैकलीन फर्नान्डिस से बात चल रही है।
गौरतलब है कि साल 2014 में आई फिल्म किक ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। फिलहाल किक-2 की स्टोरी पर काम चल रहा है और इसकी इसकी शूटिंग अगले साल शुरु होने की संभावना है। बता दें कि जैकलीन साजिद के साथ फिल्म जुड़वा-2 की शूटिंग में व्यस्त हैं।
अमिताभ बच्चन ने वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ चैरिटी के लिए किया रैंप वॉक
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App