सबरंग डेस्क
कान फिल्म फेस्टिवल का आगाज होने के बाद से हर तरफ रेड कार्पेट हस्तियों के चलने की चर्चा है। इस समय हालीवुड से लेकर बालीवुड तक की हसीनाएं कान के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेर रही हैं। इस समारोह के नौवें दिन बालीवुड की सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, हिना खान, हेली शाह और उर्वशी रौतेला का दिलकश अंदाज देखने को मिला। उनके नए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही हैं। इसी क्रम में अमृता फडणवीस भी चर्चा में आ गईं।
भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी, सामाजिक कार्यकर्ता अमृता फडणवीस ने भोजन, स्वास्थ्य और स्थिरता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कान फिल्म समारोह 2022 में एक काले रंग के गाउन में उपस्थिति दर्ज कराई। इससे पहले भी कई भारतीय तारिकाएं इस फिल्म समारोह में शानदार पहनावे के साथ रेड कार्पेट पर चल चुकी हैं। अपनी उपस्थिति के लिए, बैंकर-सामाजिक कार्यकर्ता अमृता ने डिजाइनर अदा मलिक द्वारा एक स्ट्रैपलेस ब्लैक स्ट्रक्चर्ड गाउन चुना। अमृता के फ्लोर-लेंथ सेक्विन पहनावे में कमर पर एक सिल्वर बेल्ट दिखाई देती है।
कान में सबसे अधिक चर्चा दीपिका पादुकोण बटोर रही हैं। दीपिका पादुकोण लगातार अपने बेहतरीन लुक के लिए सोशल मीडिया पर छाई हुई है। हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट से दीपिका का ताजा लुक वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें ब्लैक कलर में देखा जा सकता है।
दीपिका को हाल ही में रेड कार्पेट पर ब्लैक आफ शोल्डर शिमर गाउन में देखा गया।
दीपिका के इस लुक की तस्वीरें हर जगह सोशल मीडिया पर साझा हो रही हैं। दीपिका ने इस लुक के साथ ब्लैक स्मोकी बोल्ड मेकअप को महत्त्व दिया है। इसके साथ उन्होंने बालों को मेसी बन से सेट किया है।दीपिका पादुकोण की तरह उर्वशी रौतेला के रेड कार्पेट पर लुक भी तेजी से साझा हो रहा है। उर्वशी का सबसे पहला लुक वाइट गाउन में साझा हुआ था, जिससे उन्होंने सबका ध्यान अपनी और खींचा था। इसके बाद अब उर्वशी का दूसरा लुक साझा हुआ है जिसमें उन्हें काले पहनावे में देखा जा सकता है।
उर्वशी ने ब्लैक कलर की आफ शोल्डर गाउन के साथ हीरे का हार भी पहन रखा है। इसके अलावा उन्होंने बालों को बन सेट किया हुआ है। साझा तस्वीरों में उर्वशी कैमरे के सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं।अपने स्टाइल और फैशन सेंस के लिए तारीफें बटोर चुकीं हेली शाह ने ने नौवें दिन बेहद खूबसूरत आउटफिट पहना। हेली ने लंबा काल गाउन पहना, जिसमें ऊपर की तरफ स्टोन्स कार्म हुआ था। अभिनेत्री ने अपने लुक को डायमंड इयरिंग्स के और मेसी बन के साथ पूरा किया।
हमेशा की तरह हेली इस पोशाक में भी खूबसूरत लग रही थीं। कान में अपने सातवें लुक के साथ टीवी अभिनेत्री हिना खान ने एक बार फिर साबित कर दिया की वे किसी भी बालीवुड अभिनेत्री से कम नहीं हैं। हिना खान नीले रंग के पहनावे में दिखाई दीं। यह एक जंपसूट था, जिसपर उन्होंने उसी रंग का कोट पहना हुआ था।