बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पास नेम-फेम और पैसा सबकुछ है लेकिन उनके छोटे भाई अजिताभ की पहचान भी एक प्रतिष्ठित बिजनेसमैन के तौर पर होती है। हालांकि लाइम लाइट से दूर रहने की वजह से अजिताभ और उनके परिवार के बारे में लोग कम ही जानते हैं। माना यह भी जाता है कि अजिताभ बच्चन उर्फ़ बंटी की मदद के बिना बिग बी का यहां तक पहुंचना आसान नहीं था।
अमिताभ बच्चन पर प्रदीप चंद्रा की किताब ‘एबी द लीजेंडः फोटोग्राफर्स ट्रिब्यूट’ में डॉली ठाकुर ( उस वक्त नाटकों की दुनिया में बड़ा नाम था) बताती हैं कि ज़्यादातर पार्टीज में अजिताभ ही जाते थे, बरक्स अमिताभ के। किताब के मुताबिक अजिताभ पार्टी में जाते और वे एक कोने में बैठ जाया करते थे। बहुत शर्मीले, बहुत खामोश रहते। आर्थिक व्यवस्थाएं करने के मामले में अजिताभ की ख्याति थी।
अजिताभ बच्चन अमिताभ से 5 साल छोटे हैं। भाई की तरह उन्होंने भी नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की है। शुरुआती दौर में अमिताभ बच्चन ने जहां छोटी मोटी नौकरी करने के बाद फिल्मों में चले आए वहीं अजिताभ का मन बिजनेस में ही रमा। अजिताभ ने लगभग 15 सालों तक लंदन में रह कर बिजनेस को धार दिया। जिसमें उनकी पत्नी रमोला ने भी काफी मदद की। यहां बता दें कि अजिताभ की तरह उनकी पत्नी रमोला भी एक सोशलाइट और बिजनेसवुमन हैं। लंदन प्रवास के दौरान तो उन्हें पार्टियों की शान कहा जाता था। कई फिल्मों के लिए रमोला ने कॉस्ट्यूम डिजाइन भी किए हैं।
साल 2007 में मां तेजी बच्चन के निधन के बाद अजिताभ अपने पूरे परिवार के साथ इंडिया शिफ्ट हो गए। अजिताभ और रमोला के 4 बच्चे हैं। एक बेटा और तीन बेटियां। बेटे का नाम भीम है वहीं बेटियां हैं-नीलिमा, नम्रता, नैना। भीम पेशे से इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। वहीं बेटी नम्रता एक आर्टिस्ट हैं। और मुंबई सहित दिल्ली में अपनी पेंटिंग्स की एग्जिबीशन लगा चुकी हैं।
अमिताभ और अजिताभ अपने-अपने कामों में व्यस्त रहते हैं लेकिन दोनों ही परिवारों में प्यारभरा रिश्ता है। एक इंटरव्यू में अजिताभ की पत्नी रमोला ने कहा था,’जब भी अमिताभ और हमारा परिवार मिलता है तो खूब एंज्वॉय करता है। अजिताभ और उनकी पत्नी रमोला अमिताभी की सभी फिल्में देखते हैं। शोले और दीवार उनकी फेवरेट है। गौरतलब है कि रमोला को साल 2014 में एशियन ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया था।