अमिताभ बच्चन अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपने फैंस से वो जुड़ने का कोई भी मौका छोड़ते नहीं है। उन्होंने अपने बचपन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर की है जिसमें वो अपनी मां तेजी बच्चन और छोटे भाई अजिताभ के साथ नजर आ रहे हैं। ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में अमिताभ अपनी मां और भाई के पीछे खड़े हैं। तस्वीर शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा कि ये उनका पहला बुशर्ट था जिसे वो फोटो में शो ऑफ़ करने की कोशिश कर रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘वो खास दिन जब हम केवल एक तस्वीर खिंचवाने के लिए जाया करते थे.. मां, छोटा भाई और मैं..जब आप अपनी पहली बुशर्ट को शो ऑफ़ करना चाहते थे।’ अमिताभ ने यही तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मां और भाई के साथ वो स्पेशल मोमेंट जब आपको अपनी पहली बुशर्ट मिली हो।’
अमिताभ बच्चन ने यह तस्वीर अपनी स्वर्गीय मां तेज़ी बच्चन की पुण्यतिथि पर शेयर की थी। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में अपनी मां की पुण्यतिथि पर विस्तार से लिखा। उन्होंने अपनी मां की 13 वीं पुण्यतिथि पर अपने बचपन को याद करते हुए लिखा, ‘मां को याद करने का एक शांत दिवस.. मां के साथ बिताए हुए कई पलों को याद करना, इलाहाबाद के वो शुरुआती दिन.. नैनीताल में बोर्डिंग स्कूल में बिताए गए दिन, दिल्ली और मुंबई..हर पल इतना प्रिय और ताज़ा है जैसे अभी ही सब कुछ हुआ हो।’
View this post on Instagram
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा कि उनकी मां में अपने बच्चों के साथ हर वक्त रहने की असीम क्षमता थी। वो उनके साथ नहीं होकर भी हर वक्त उनके साथ हैं और कदम कदम पर उन्हें सीख देती हैं।
अमिताभ ने अपनी मां की कई पेंटिंग्स शेयर की जो उन्हें उनके फैंस द्वारा भेंट की गई थी। आपको बता दें कि अमिताभ उम्र के इस पड़ाव में भी अपने काम को लेकर बेहद एक्टिव हैं। वो अयान मुखर्जी की आनेवाली फिल्म, ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में वो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ दिखेंगे।