अमिताभ बच्चन को हुई गर्दन में तकलीफ, कॉलर पहने नजर आए बिग बी
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हाल ही में गर्दन में कॉलर पहने नजर आए। पूछे जाने पर उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि उन्हें गर्दन में अकड़न की समस्या है जिसके चलते उन्होंने कॉलर पहना हुआ है।

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन हाल ही में गर्दन में कॉलर पहने नजर आए। पूछे जाने पर उन्होंने मीडियाकर्मियों को बताया कि उन्हें गर्दन में अकड़न की समस्या है जिसके चलते उन्होंने कॉलर पहना हुआ है। गले में कॉलर पहने उनकी यह तस्वीरें उस वक्त ली गईं जब वह अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के पिता कृष्णराज राय के अंतिम संस्कार में पहुंचे। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा कि यह चोट तब की है जब उन्होंने डॉन के लिए शूटिंग की थी। वक्त के साथ अब यह चोट उभर आई है और उन्हें दर्द दे रही है। अमिताभ ने लिखा कि यह चोट उन्हें तब लगी जब एक स्टंट गलत हो गया।
गौरतलब है कि अमिताभ जल्द ही राम गोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म सरकार-3 में नजर आएंगे। करीब एक दशक बाद डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा फिल्म सरकार 3 के साथ वापसी करने जा रहे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि रामगोपाल वर्मा पूरे जोरशोर से वापसी कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ये बेहद इंप्रेसिव है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में हैं। उन्हें एक निडर पुरुष के तरह दिखाया है जो अपने पोते (अमित साध) का समर्थन करता है। बिग बी के अलावा जो इस ट्रेलर में अटेंशन अपनी तरफ खींच रहे हैं वो हैं अमित साध। माफिया और अंडरवर्ल्ड वाले एटिट्यूड के साथ अपने लुक को शानदार तरीके से मैच कर रहे हैं।
फिल्म का पहला पार्ट साल 2005 में आया था जो काफी लोकप्रिय हुआ। उस फिल्म में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अभिषेक बच्चन मुख्य किरदार में थे। फिल्म का दूसरा पार्ट 2008 में रिलीज किया गया जिसमें में अभिषेक बच्चन के अपोजिट ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आईं। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। इस बार फिल्म की स्टार कास्ट में भी काफी बदलाव किया गया है, कई किरदार नए जोड़े गए हैं। सरकार 3 में फिल्म में एक बार फिर अमिताभ सुभाष नागर के किरदार में होंगे और अमिताभ बच्चन के अलावा रौनित रॉय, जैकी श्रॉफ, मनोज वाजपेयी, अमित साध और यामी गौतम प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं।