महानायक अमिताभ बच्चन हाल ही में फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी थी। उन्होंने बताया था कि एक्शन सीन शूट करते वक्त उनकी पसलियों में चोट आई हैं। अब बच्चन ने अपनी हेल्थ का अपडेट फैंस को दिया है। उन्होंने बताया कि वह आराम कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, “सबसे पहले.. मेरी चोट पर चिंता करने वाले सभी लोगों के लिए, क्या मैं आपकी प्रार्थनाओं के लिए अपना आभार और प्यार व्यक्त कर सकता हूं। आपने मुझे जो तवज्जो दी है, उससे मैं अभिभूत हूं और इसके लिए बहुत आभारी हूं। मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं। इसमें समय लगेगा और डॉक्टरों ने जो कहा है उसका पालन पूरी लगन से किया जा रहा है, आराम और छाती पर पट्टी बांधकर। सारा काम रुक गया है और जब हालत ठीक होगी तो ये भी शुरू होगा। लेकिन सभी के लिए मेरा आभार।”
अमिताभ बच्चन ने सोमवार को पुष्टि की थी कि उन्हें मांसपेशियों में चोट के साथ-साथ उनकी पसली पर भी चोट लगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था,”‘हैदराबाद में टप्रोजेक्ट केट की शूटिंग के दौरान एक्शन सीन शूट किया जा रहा था। पसली की कार्टिलेज टूट गई है और दाईं पसली केज की मांसपेशी में भी चोट आई है। शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। पट्टी बांधी गई है और इलाज किया जा रहा है।”
“हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में स्कैन भी हो गया है। काफी ज्यादा दर्द हो रहा है। हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही है। सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इस दर्द के लिए मुझे कुछ दवाएं दी गई हैं। ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे।”
“जब तक मैं पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाता, तब तक के लिए शूटिंग बंद कर दी गई है। मैं जलसा में आराम कर रहा हूं। जरूरी कामों के लिए ही थोड़ा बहुत चलूंगा। लेकिन बाकि आराम ही कर रहा हूं और लेटा ही रहता हूं। मेरे लिए यह कहना काफी मुश्किल है पर मैं जलसा के गेट पर अपने चाहने वालों से नहीं मिल पाऊंगा तो वो ना आएं। आप उन लोगों को भी यह बात बता दें, जो जलसा आने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा बाकी सब ठीक है।”