अमिताभ बच्चन ने अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली पर एक चुटकुला कहा है, जिसे पढ़कर यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से विराट कोहली के नाम से साथ मजेदार प्रयोग किया है। उन्होंने अंग्रेजी में लिखा कि अनुष्का के पास ह्यूज अपार्टमेंट है (Anushka has a huge apartment). इसी बात को हिंदी में लिखते हुए उन्होंने कोहली को ‘खोली’ (घर) लिखा है।
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रंगीन जैकेट पहने हुए एक तस्वीर शेयर की है और लिखा है, ‘रंग अभी तक उतरा नहीं और त्योहारों के चुटकुले अभी बंद नहीं हुए। बड़े ही सम्मान के साथ ये अनुष्का और विराट के लिए है – English- Anushka has a huge apartment! Hindi- अनुष्का के पास विराट खोली है!’
अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर यूजर्स कॉमेंट में लाफिंग इमोजी के साथ लिख रहे हैं कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है। अमिताभ बच्चन ने यह पोस्ट शनिवार देर रात को पोस्ट की है। इस पर कई यूजर्स लिख रहे हैं कि अभी तक वो जगे क्यों हैं। बॉलीवुड कॉमेडियन और एक्टर मनीष पॉल ने अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर लिखा, ‘हहाहा.. सर, तुसी कमाल करते हो।’
अमिताभ बच्चन की फिल्मों की बात करें तो, आज से उन्होंने विकास बहल की फ़िल्म गुडबाय की शूटिंग शुरू कर दी है। हल्की कॉमेडी युक्त इस मूवी की कहानी एक फ्यूनरल के इर्द- गिर्द घूमती है। इस फिल्म में तेलुगू फिल्मों की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी काम कर रही हैं।
उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो इमरान हाशमी स्टारर फिल्म चेहरे में दिखेंगे। यह फिल्म रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण इसके रिलीज़ में देरी हो रही है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन की एक और फ़िल्म झुंड रिलीज को तैयार है। इस फ़िल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मराठी निर्देशक नागराज मंजूले ने निर्देशित किया है।
अमिताभ बच्चन को आखिरी बाद फिल्म गुलाबो सिताबो में देखा गया था जिसमें उन्होंने शानदार किरदार निभाया था। इस फिल्म को हाल ही में कई फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिले हैं।