अमिताभ-आयुष्मान की फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ पर लगा स्क्रिप्ट चोरी का आरोप, शिकायत दर्ज, लीगल नोटिस भी भेजा
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म गुलाबो-सिताबो मुसीबत में फंसती नजर आ रही है। इस फिल्म पर स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप लगा है। जिसके बाद आरोपी ने इसके मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा कर लीगल नोटिस भेजा...

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म गुलाबो-सिताबो अब मुश्किल में फंसती नजर आ रही है। हाल ही में इसकी राइटर जूही चतुर्वेदी पर स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप लगा कर शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोपी के वकील रिज़वान सिद्दीकी का दावा है कि इस फिल्म की कहानी उनके क्लायंट मरहूम राजीव अग्रवाल ने लिखी थी। जिसे जूही चतुर्वेदी ने चुरा लिया है। इस मामले पर राजीव के बेटे आकीरा ने लीगल नोटिस भेज कर फिल्म की स्क्रिप्ट दिखाने की मांग की है। आरोपी के वकील ने नोटिस डायरेक्टर शूजीत सरकार और प्रड्यूसर अरिजीत ध्रुव लहरी सहित राइटर जूही चतुर्वेदी को भेजा है।
मरहूम राजीव अग्रवाल के बेटे अकीरा का दावा है कि जब उन्होंने गुलाबो-सिताबो का ट्रेलर देखा तब उन्हें एहसास हुआ कि फिल्म की कहानी तो उनके पिता की लिखी हुई कहानी जैसी ही है। वहीं उनके वकील रिजवान सिद्दीकी ने बताया है कि उन्होंने फिल्म की राइटर, डायरेक्टर और प्रड्यूसर के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है। गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है, जब जूही चतुर्वेदी पर इस तरह का आरोप लगा है। इससे पहले भी उन पर कथित तौर पर वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘अक्टूबर’ की स्क्रिप्ट चुराने का भी आरोप लग चुका है।
वहीं गुलाबो-सिताबो की बात करें तो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना पहली बार बिग स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे। इस फिल्म को जानें-मानें डायरेक्टर शूजीत सरकार बना रहे हैं। पहले ये फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज की जानी थी लेकिन कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से देश के सभी सिनेमा घर बंद पड़े हैं। जिसके चलते फिल्म को अब ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा।
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर इस फिल्म में काम करने का अपना अनुभव शेयर करते हुए कुछ दिलचस्प बातें बताई थीं। बिग बी ने ब्लॉग में लिखा, इस फिल्म में काम करना काफी मुश्किल भरा था। लखनऊ की तपती गर्मी से बचने के लिए हम लोग सुबह साढ़े 6 बजे ही शूटिंग शुरू कर दिया करते थे। इतना ही नहीं उन्होंने आगे बताया था मेरे रोल के मेकअप के लिए मुझे साढ़े 3 बजे उठकर मेकअप वैन में जाना पड़ता था।