अमिताभ बच्चन और अमजद खान ने कई हिंदी फिल्मों में साथ काम किया। फिल्म शोले ने इन दोनों ही कलाकारों को बहुत प्रसिद्धी दी। अमिताभ और अमजद ने करीब दो दर्जन फिल्मों में साथ काम किया था। ऐसे में दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई थी। फिल्म मुकद्दर का सिकंदर, याराना, लावारिस, सत्ते पे सत्ता, नसीब, कालिया, गंगा की सौगंध और मिस्टर नटवरलाल जैसी फिल्मों में दोनों की अदाकारी कमाल की थी। लेकिन एक फिल्म की शूटिंग के बीच अमजद खान का बड़ा एक्सिडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्हें उस फिल्म से रिप्लेस करना पड़ा था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी काम कर रहे थे। फिल्म का नाम था द ग्रेट गैंबलर।
ये घटना उस वक्त की है जब अमिताभ बच्चन और अमजद खान दोनों स्टार साल 1979 में ‘द ग्रेट गैंबलर’ की शूटिंग कर रहे थे।फिल्म की शूटिंग गोवा में चल रही थी। उस वक्त अमजद खान अपने परिवार सहित मुंबई के लिए गाड़ी से निकले थे। तभी उनकी कार का एक्सिडेंट हो गया। उस वक्त उन्हें बचाने के लिए कोई वहां नहीं पहुंचा। अमजद खान ने उस वक्त जख्मी हालत में अपनी पत्नी और बच्चों को गाड़ी से अकेले बाहर निकाला। वहीं पणजी के अस्पताल में भर्ती हुए। अस्पताल में भर्ती होने के बाद अमजद कोमा में चले गए। पसली टूटने के कारण अमजद खान के फेफड़ों को भी नुकसान हुआ था।
फिल्ममेयर को दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था- ‘इस घटना के बारे में मुझे जैसे ही पता चला मैं सब छोड़ कर गोवा के लिए निकला। वो नजारा बहुत ही गंभीर था। उस वक्त खान अनकॉन्शियस थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्हें तुरंत सर्जरी की जरूरत थी। वहीं डॉक्टर्स ने उन्हें मुंबई के अस्पताल में शिफ्ट करने की भी सलाह नहीं दी थी।’
इसके बाद उनका परिवार मुंबई आ गया। इधर, कोई भी अमजद खान की सर्जरी की जिम्मेदारी लेने को उस वक्त तैयार नहीं था। ऐसे में अमिताभ बच्चन इस मुश्किल समय में आगे आए और अपने दोस्त का साथ दिया। अमिताभ ने बताया था कि ‘उस वक्त कागजों पर कोई भी साइन करने को राजी नहीं हुआ। तब मैंने कागज पकड़े और साइन किया। मैंने उनके परिवार से बात की और उन्होंने भी हामी भर दी।’
बिग बी ने आगे बताया था- ‘इसके बाद अमजद की सर्जरी सफल रही। फिर मैंने एक चार्टर ऑर्गनाइज कराया और उन्हें मुंबई वापस लाए। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे रिकवरी की और फिर काम के लिए सेट पर वापसी की। इस घटना के बाद से मैं और अमजद और करीब आ गए।’
अमिताभ बच्चन ने आगे बताया था कि खान ने एक बार उन्हें बहुत इमोशनल लेटर भी लिखा था। आज भी बिग बी ने उस लेटर को संभाल कर रखा हुआ है। उन्होंने बताया था- अमजद खान को पूरी इंडस्ट्री बहुत प्यार करती थी। अमिताभ ने आगे बताया था कि जब उनके साथ कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान हादसा हुआ था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब रिकवरी के वक्त अमजद उनसे मिलने आया करते थे।
उन्होंने बताया था- ‘हम साथ हंसते बातें करते थे कि ये हमारी जिंदगी में एक जैसा वक्त आया है। एक सुबह मुझे फोन आया कि अमजद अब इस दुनिया में नहीं रहे। मैं शॉक में था मुझे यकीन नहीं हो रहा था। मैं तुरंत उनके घर की तरफ निकल पड़ा, मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि जिंदगी से भरा इंसान ऐसे कैसे चला गया।’