तो शादी को लेकर सलमान खान के मन में है यह ख्याल…
बॉलीवुड के मोस्ट चार्मिग बैचलर 'दबंग' सलमान खान कब करेंगे शादी यह दुनिया की सबसे बड़ी चिंता है। इस चिंता को लेकर सलमान खान ने ऐसी बात कह दी जिसे आप सुनेंगे तो रह जाएंगे दंग। सलमान खान ने कहा कि 'शादी लाइफटाइम के लिए नहीं होती'।

बॉलीवुड के मोस्ट चार्मिग बैचलर ‘दबंग’ सलमान खान कब करेंगे शादी यह दुनिया की सबसे बड़ी चिंता है। इस चिंता को लेकर सलमान खान ने ऐसी बात कह दी जिसे आप सुनेंगे तो रह जाएंगे दंग। सलमान खान ने कहा कि ‘शादी लाइफटाइम के लिए नहीं होती’।
मौका था ‘बिग बॉस 9’ के लॉन्चिंग का जहां, सलमान से शादी को लेकर भी सवाल किए गए तो वे जबाव देने से कतराते नजर आए। तब शो को होस्ट ने मजाकियां अंदाज में कहा कि वे व्हाइट ड्रेस में हैं और उनसे शादी के लिए तैयार हैं।
तो सलमान बोले कितने समय तक शादी करना चाहेंगी? होस्ट ने कहा लाइफटाइम तक। इसके जवाब में सलमान ने कहा, “शादी लाइफटाइम के लिए थोड़ी न होती है।”
PHOTOS…
Bigg Boss 9 हुआ लॉन्च, सलमान ने कहा: ‘प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव बांटता हूं’
ऐश्वर्या के बारे में पूछा तो सलमान बोले, ‘जज्बाती सवाल कर दिया’
‘बिग बॉस सीजन-9’ के लॉन्च पर सलमान ने जमकर डांस किया। उन्होंने शो के एक्स-कंटेस्टेंट्स रहे राजीव पॉल, सिद्धार्थ भारद्वाज, उर्वशी ढोलकिया, अली कुली मिर्जा, पुनीत इस्सर, करिश्मा कोटक, आर जे प्रीतम को कटघरे में खड़ा कर सवाल-जवाब भी किए। बता दें, ‘बिग बॉस-9’ 11 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।