बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट आज अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। आलिया का जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था। आज के समय में आलिया भट्ट का नाम बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है। उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिस वजह से वह अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं।
इस एक दशक के करियर में आलिया भट्ट अपनी प्रोफेशनल जिंदगी से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहीं। कभी अपने आईक्यू लेवल को लेकर तो कभी नेपोटिज्म के कारण आलिया भट्ट का काफी मजाक उड़ाया गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आलिया को पूजा भट्ट और महेश भट्ट की बेटी की बेटी समझा जाता था। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर आपको यह हैरान कर देने वाली अफवाह बताने जा रहे हैं। जिसका खुलासा खुद आलिया ने किया था।
महेश भट्ट और पूजा भट्ट की बेटी हैं आलिया?
दरअसल महेश भट्ट और बेटी पूजा भट्ट ने एक मैगजीन कवर के लिए शूट किया था। जिस पर काफी विवाद हुआ था। इस शूट के बाद इस अफवाह को हवा मिली थी। वहीं महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान पूजा को लेकर कहा था कि अगर पूजा उनकी बेटी नहीं होती तो वह उनसे शादी कर लेते। महेश के इस बयान के बाद अफवाह उड़ी थी कि आलिया महेश और पूजा की बेटी हैं।
आलिया ने बयां किया था दर्द
गौरतलब है कि आलिया भट्ट जब करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का हिस्सा बनीं तो करण ने इस दौरान उनसे उन्होंने अपने बारे में सबसे खराब अफवाह क्या सुनी है? तो इस पर आलिया भट्ट ने रिएक्ट करते हुए कहा था कि ‘ये कि मैं महेश भट्ट और पूजा भट्ट की बेटी हूं।’ इसके बाद 2 स्टेट्स के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट ने इस अफवाह पर दोबारा रिएक्ट करते हुए कहा था कि ‘यह बहुत फनी है। मुझे लगता है कि जिसने यह लिखा है उसे अपने दिमाग का इलाज करवाना चाहिए।’
करोड़ों की मालकिन हैं आलिया भट्ट
बॉलीवुड में आलिया भट्ट सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से हैं। 29 साल की आलिया भट्ट की नेट वर्थ 21.7 मिलियन डॉलर है यानी भारतीय पैसों में 158 करोड़ रुपये की मालकिन हैं। वह सालाना 10 साल से ज्यादा कमाती हैं।