नए साल 2023 का पूरी दुनिया ने दिल खोल के वेलकम किया है। हर तरफ हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year 2023) की धूम मची हुई है। जैसा कि हम नए साल 2023 की शुरुआत कर रहे हैं, हर कोई साल की सुखद और स्वस्थ शुरुआत की कामना कर रहा है।
नए साल का जश्न मनाने के लिए बॉलीवुड सेलेब्स पहले ही अपने फेवरेट डेस्टिनेशन के लिए रवाना हो चुके हैं। सेलेब्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपने नए साल के सेलिब्रेशन की कुछ खास फोटोज फैन्स के साथ शेयर कर रहे हैं और उनको नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
आलिया भट्ट
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीरें शेयर कीं है। जिसमें वह किसी जोक पर हंसते हुए अपने पति रणबीर कपूर के साथ हैं। इस तस्वीर में डायरेक्टर लव रंजन, डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा और आलिया की बहन शाहीन भट्ट भी नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा कि ‘हैप्पी न्यू न्यू… मेरे सबसे प्यारे लोगों के साथ।’
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर कर फैंस को नया साल विश करते हुए लिखा है कि’दोस्तों, हैप्पी न्यू ईयर। आप लोगों के लिए मेरे दिल में हमेशा ही प्यार है। आप जो रिस्पॉन्स देते हो, उसके लिए भी दिल में खूब प्यार है।’ वहीं एक्ट्रेस सनी लियोन ने इंस्टाग्राम पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन की एक शानदार वीडियो को शेयर कर अपने फैंस को नए साल की बधाई दी है।
कृति सेनन
एक्ट्रेस कृति सेनन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि ‘आप सभी को हैप्पी न्यू ईयर। नया साल 2023 आप सभी के लिए पॉजिटिविटी, खुशियां, प्यार और रोशनी लेकर आए। ऐसे सपने देखो जो आपको जिंदा रखें।
अर्जुन कपूर
एक्टर अर्जुन कपूर ने भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर फैंस को नए साल की बधाई दी है। अर्जुन कपूर की इस तस्वीर में वरुण धवन, नाताश दलाल, मलाइका अरोड़ा और मोहित मारवाह जैसे फिल्म कलाकार दिखाई दे रहे हैं।
रणवीर सिंह
अभिनेता रणवीर सिंह ने हॉलीवुड मूवी ‘फॉरेस्ट गम्प’ का एक सीन नए साल के मौके पर सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो क्लिप को शेयर कर रणवीर ने लिखा, ‘लेफ्टिनेंट डेन मैं तुम्हें फील कर सकता हूं।’