PHOTOS: कश्मीर की वादियों में घूम रही हैं आलिया भट्ट, ‘राजी’ के सेट से शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
आलिया भट्ट फिल्म राजी के लिए कश्मीर में शूट कर रही हैं, इसके चलते उन्होंने कुछ तस्वीरें कश्मीर में सेट से पोस्ट की हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ‘राजी’ की शूटिंग में काफी बिजी चल रही हैं। इस फिल्म के शूट के लिए वह कश्मीर में हैं। इसके चलते आलिया कश्मीर से खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं। 24 साल की आलिया ने हाल ही में फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में आलिया अपने कोस्टार विक्की कौशल के साथ नजर आ रही हैं।
वहीं तस्वीरों में राजी फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुल्जार भी दिख रही हैं। इस तस्वीर को आलिया ने कैप्शन दिया है- ‘एंड इट्स अ रैप’। तस्वीर के इस कैप्शन से लग रहा है कि फिल्म में आलिया के कश्मीर में सारे सीन शूट हो चुके हैं। इसके चलते अब सब शूट सेटअप रैप कर रहे हैं। इसके चलते आलिया ने ये तस्वीरें शेयर की हैं।
बता दें, आलिया स्टारर फिल्म ‘राजी’ अगले साल जुलाई में आएगी। इससे पहले इस फिल्म की शूटिंग पंजाब में की गई है। फिल्म में आलिया एक कश्मीरी लड़की बनी हैं जिसकी शादी एक पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर से होती है। फिल्म में पातिस्तानी ऑफिसर का किरदार विक्की प्ले कर रहे हैं। यह फिल्म हरिंदर सिका की नोवल ‘सहमत’ पर बेस्ड है। फिल्म का कुछ भाग मुंबई में शूट होना बाकी है।
Schedule WRAP! Happy happy faces at the end of a 40 day outdoor! Team RAAZI @meghnagulzar @vickykaushal09 @karanjohar @JungleePictures pic.twitter.com/bVTUwVGzbh
— Alia Bhatt (@aliaa08) September 26, 2017