अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड इवोर मैक्रे संग मुंबई में शादी कर ली। इवोर यूएस-बेस्ड फिल्म निर्माता हैं, शादी का उत्सव मुंबई में हुआ जिसमें कई फिल्मी सितारों ने शिरकत ली। शादी का उत्सव तीन दिनों तक चला, हल्दी, मेहंदी, संगीत और फिर शादी की तस्वीरें सामने आईं। शादी के बाद रिसेप्शन का आयोजन किया गया। इसमें बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की। जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं उसमें शाहरुख खान, गौरी खान, अनन्या पांडे, कनिका कपूर सहित अन्य लोग नजर आए।
अलाना की शादी के रिसेप्शन में, दूल्हे, इवोर ने फिल्म आरआरआर ऑस्कर विजेता गाना ‘नाचो नाचो’ पर डांस करके महफिल लूट ली। सिंगर कनिका कपूर ने इंस्टाग्राम पर दूल्हे इवोर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो नाटू नाटू के हुकस्टेप पर डांस करते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक पैंट और ब्लैक जूते के साथ सफेद शर्ट पहनी है। ब्लैक बो टाई के साथ उनका लुक पूरा हुआ है।
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ओरिजनल गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल गाने के लिए ऑस्कर 2023 से नवाजा गया। अहान पांडे और करण मेहता ने सुपरस्टार शाहरुख खान के सामने उनके ही गाने ‘कोई हीरो यहां’ पर डांस किया।
काली पैंट और सफेद शर्ट में अहान पांडे और करण मेहता ने शाहरुख खान की फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ के गाने ‘आई एम द बेस्ट’ पर शानदार परफॉर्मेंस दी। इस दौरान शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ मौजूद थे और डांस परफॉर्मेंस का आनंद उठाते नजर आए।
वहीं अनन्या पांडे ने पापा चंकी पांडे और भाई अहान पांडे के साथ ‘सात समंदर’ गाने पर डांस परफॉर्मेंस करती नजर आईं।
इवोर घोड़ी पर चढ़कर बारात लेकर पहुंचे। वहीं अलाना पांडे ने दूल्हे से मैचिंग लहंगा पहना। दोनों की शादी हो चुकी है।