एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए ये साल बहुत अच्छा नहीं रहा है, कई सारी फिल्में करने के बाद भी उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं। अक्षय कुमार ने हाल ही में पृथ्वीराज की भूमिका निभाई थी और अब अक्षय कुमार मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ में शिवाजी महाराज की भूमिका निभाने वाले हैं। हाल ही में अक्षय कुमार ने इस फिल्म से अपने लुक का टीजर शेयर किया है।
इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा- जय भवानी, जय शिवाजी। मगर जैसे ही अक्षय ने ये टीजर डाला लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया।
अक्षय कुमार क्यों हुए ट्रोल?
‘वेडात मराठे वीर दौड़ले सात’ से मराठी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे अक्षय कुमार के लिए उनके फैंस उत्साहित थे, मगर टीजर सामने आते ही फैंस का दिल टूट गया, क्योंकि टीजर में एक नहीं कई गलतियां फैंस को नजर आईं।
सबसे पहले तो वीडियो में छत्रपति महाराज के रोल में अक्षय का लुक और चाल-ढाल फैंस को पसंद नहीं आई, और उसके बाद वीडियो में दिख रहे झूमर ने फैंस को निराश कर दिया। दरअसल झूमर में इलेक्ट्रिक बल्ब दिखाई दे रहे हैं, यूजर्स का कहना है कि अक्षय कुमार और फिल्म की टीम को थोड़ी रिसर्च कर लेनी चाहिए थी। क्योंकि शिवाजी महाराज ने 1674 से 1680 तक शासन किया था, वहीं थॉमस एडिसन ने इलेक्ट्रिक बल्ब की खोज 1880 में की थी।
उम्र को लेकर भी ट्रोल हुए अक्षय कुमार
/सिर्फ बल्ब ही नहीं बल्कि उम्र की वजह से भी अक्षय कुमार को ट्रोल होना पड़ा है। शिवाजी महाराज का निधन 50 की उम्र में हुआ था, वहीं अक्षय कुमार जो उनका रोल कर रहे हैं उनकी उम्र 55 साल है।
लोगों का कहना है कि मेकर्स ने किसी मराठी एक्टर को कास्ट क्यों नहीं किया जिसकी मराठी और एक्टिंग बेहतर हो जो शिवाजी के रोल को पर्दे पर और अच्छी तरह से जस्टिफाई कर सके।
जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
अक्षय कुमार की यह मराठी फिल्म साल 2023 की दिवाली पर रिलीज होगी। यह फिल्म मराठी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा नवाब खान, उत्कर्ष शिंदे, हार्दिक जोशी, सत्रया और जय दुधने भी अहम रोल में हैं।