‘गब्बर’ को आया गुस्सा, फैन को मारा ज़ोरदार थप्पड़
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार जो हमेशा अपने बिंदास व्यवहार के लिए जाने जाते हैं आज खबरों में अपने गर्म मिजाज़ के लिए चर्चे में हैं। नहीं समझे आप, बात यह है कि अक्षय कुमार ने अपने ही फैन को मार दिया ज़ोरदार थप्पड़। फिल्म ‘गब्बर’ की शूटिंग के दौरान अक्षय ने एक […]
बॉलीवुड के ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार जो हमेशा अपने बिंदास व्यवहार के लिए जाने जाते हैं आज खबरों में अपने गर्म मिजाज़ के लिए चर्चे में हैं। नहीं समझे आप, बात यह है कि अक्षय कुमार ने अपने ही फैन को मार दिया ज़ोरदार थप्पड़।
फिल्म ‘गब्बर’ की शूटिंग के दौरान अक्षय ने एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया।
सूत्रों की मानें तो खबरों की मानें तो फिल्म ‘गब्बर’ की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार का एक फैन शूटिंग जोन क्रॉस कर चुपके से अक्षय की तस्वीर खींचने की कोशिश कर रहा था.अक्षय को अपने फैन की यह करतूत रास नहीं आई और उन्होंने फैन को एक जोरदार चांटा जड़ दिया।
इस खब़र को पढ़ने के बाद अक्षय कुमार के फैन तो सावधान हो जाएंगे और अक्षय की इच्छा के बिना फोटो क्या उनसे बात तक करते नहीं दिखेंगे। अक्षय कुमार और श्रुति हासन स्टारर फिल्म ‘गब्बर’ जो तमिल फिल्म ‘रामन्ना’ की रीमेक है 3 अप्रैल को रिलीज होगी।