Akash Ambani-Shloka Mehta Wedding: आकाश-श्लोका की शादी के साक्षी बने ‘सितारे’, अमिताभ बच्चन से लेकर ऐश्वर्या-शाहरुख-गौरी बनकर आए टिप टॉप
Akash Ambani-shloka Mehta Wedding: इस बारात में शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ विशेष तौर पर शामिल हुए। शाहरुख खान ने क्रीम सिल्वर कलर की शेरवानी और मोतियों का हार पहना हुआ था जिसमें वह काफी रॉयल लग रहे थे।

Akash Ambani-Shloka Mehta Wedding: 9 मार्च की शाम बॉलीवुड सितारे एक साथ अंबानी परिवार की ‘बिग फैट वेडिंग’ में दिखाई दिए। शाहरुख खान से लेकर ऐश्वर्या रायबच्चन प्रियंका चोपड़ा और अमिताभ बच्चन तक सभी सितारों ने अंबानी फैमिली के साथ एक छत के नीचे एंजॉय किया। मौका था आकाश अंबानी की शादी का, मुकेश और नीता अंबानी के बेटे आकाश ने श्लोका मेहता से शादी की। ऐसे में बीते शनिवार को आकाश श्लोका के पास बारात लेकर पहुंचे।
इस बारात में शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ विशेष तौर पर शामिल हुए। शाहरुख खान ने क्रीम सिल्वर कलर की शेरवानी और मोतियों का हार पहना हुआ था जिसमें वह काफी रॉयल लग रहे थे। वहीं शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने शाहरुख से मैचिंग ग्रेइस सिल्वर साड़ी पहनी हुई थी। इस दौरान दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। वहीं ऐश्वर्या राज बच्चन पति अभिषेक और बेटी अराध्या के साथ नजर आईं।
ऐश्वर्या इस दौरान बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ऐश्वर्या ब्लू में बेहद सुंदर लगती हैं। ऐसे में बच्चन बहू नीले लहंगे में नजर आईं। वहीं बेटी अराध्या और पति अभिषेक ने पिंक कलर के मैचिंक ड्रेस पहने हुए थे। इधर बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन भी पत्नी जया और बेटी श्वेता के साथ अंबानी की शादी में पहुंचे। अंबानी की शादी के लिए अमिताभ बच्चन ने भी रॉयल रूप ले रखा था। अमिताभ बच्चन का लुक बिलकुल राजा महाराजा जैसा था। देखें तस्वीरें (सभी फोटोज इंस्टाग्राम से ली गई हैं..)
बारात में नीता अंबानी के पीछे डांस करते दिखे शाहरुख खान
शाहरुख और करअ जौहर साथ में आकाश की बारात में जबरदस्त डांस करते हुए
टाइगर श्रॉफ अपनी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी के साथ देखे गए।
एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस अंदाज में दी आकाश की शादी में अपीयरेंस
एक्ट्रेस कियारा
ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आकाश की शादी में…
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लाल रंग की साड़ी पहन बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
ऐश्वर्या राय बच्चन अभिषेक और अराध्या के साथ…
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)