भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे बीते दिन वाराणसी के होटल में मृत पाई गई। पुलिस को संदेह है कि एक्ट्रेस ने आत्महत्या की है। लेकिन कोई भी नोट अभी तक नहीं मिला है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि आकांक्षा एक भोजपुरी गायक के करीब थीं।
पुलिस के मुताबिक, आकांक्षा भोजपुरी गायक के साथ वाराणसी के टकटकपुर क्षेत्र में लिव इन रिलेशन में रहती थीं। इसी बीच एक्ट्रेस के परिजनों से सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस की मां का कहना है कि आकांक्षा की हत्या करवाई गई है। सिंगर और उनके भाई पिछले तीन साल से एक्ट्रेस को टॉर्चर कर रहे थे।
इतना ही नहीं उन्होंने आकांक्षा से 5 करोड़ रुपये भी लिए हुए थे। जब एक्ट्रेस अपने पैसे मांगती थीं, तो उसे मार डालने की धमकी देते थे। जिसके बारे में आकांक्षा ने खुद फोन पर अपनी मां को जानकारी दी थी। परिजनों की शिकायत के बाद एक्ट्रेस के कथित बॉयफ्रेंड समर सिंह के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
एक्ट्रेस के मामा ने की मीडिया से बात
आकांक्षा दुबे के मामा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करेत हुए कहा कि ‘मैं मान ही नहीं सकता कि उनसे आत्महत्या की है। क्योंकि आकांक्षा बहुत बहादुर थी। अपने घर और परिवार को चलाने वाली उस लड़की ने अपने दम पर मुंबई में फ्लैट अपने नाम ले रखा था और एक गाड़ी भी ले ली उसने। इसी सब की वजह से इंडस्ट्री के लोग उससे जलते थे। और हम पूछना चाहते हैं कि जो टीम बनारस आई थी वह टीम कहा है। वो डायरेक्टर कहा हैं। उनसे भी इस बारे में पूछताछ की जाए। सब मिले हुए हैं।’
समर सिंह पर लगाए आरोप
आकांक्षा के मामा ने आगे कहा कि ‘इस केस में समर सिंह का नाम तो आ ही रहा है। मेरी दीदी ने मुझसे बताया था कि हमारी बेटी को टॉर्चर किया जाता था। समर के पास उसका पैसा भी है। जब भी वह अपने पैसे मांगती थी। तो वो और उसका भाई मिलकर उसे धमकाते थे। मुझे तो सभी की मिली भगत लगती है। आकांक्षा दुबे इतनी बड़ी स्टार थीं, कोई देखने नहीं आया कि उसकी लाश कहां पर है। बस यही करना चाहते हैं। बस उसको न्याय मिलना चाहिए।’