scorecardresearch

‘शाहरुख खान से बड़े स्टार नहीं हैं अजय देवगन, पठान की एक दिन की कमाई के बराबर होगा भोला का लाइफटाइम कलेक्शन’, एक्टर ने कसा तंज

कमाल राशिद खान ने हाल ही में फिल्म भोला पर तंज कसते हुए कहा कि अजय देवगन शाहरुख खान से बड़े स्टार नहीं हैं।

pathaan, bholaa, shahrukh khan
अजय देवगन की फिल्म भोला सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। (image: instagram)

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भोला’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म रामनवमी के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म की ओपनिंग अच्छी रही थी लेकिन रिलीज के दूसरे दिन ‘भोला’ का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा। भोला अजय देवगन की अब तक रिलीज हुई फिल्मों में सबसे लोएस्ट ओपनर बनकर उभरी है।

फिल्म ने जहां पहले दिन 11.20 करोड़ का कलेक्शन कर अच्छी शुरुआत की थी। वहीं दूसरे दिन सिर्फ 7.40 करोड़ ही कमा सकी। हालांकि इस बीच एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल खान ने दावा किया गया है कि पठान ने जितनी एक दिन में कमाई की थी, उतना भोला फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन होगा।

केआरके ने किया ट्वीट

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अजय देवगन हमेशा SRK से अपनी तुलना करते हैं और खुद को बड़े स्टार के तौर पर देखते हैं। लेकिन सच यह है कि भोला का लाइफटाइम कलेक्शन पठान की एक दिन की कमाई के बरबार होगा। यह इस चीज को भी साबित करता है कि शाहरुख खान बॉलीवुड के इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं।’

इसी के साथ केआरके ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘जब फिल्म पठान ब्लॉकबस्टर हुई तो बॉलीवुड के लोग काफी उछलने लगे थे जैसे आने वाले समय में सभी फिल्में ब्लॉकबस्टर होंगी, तो मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि अपनी भावनाओं पर काबू रखो। क्योंकि मैं उनकी फिल्म मेकिंग की जानकारी से काफी वाकिफ हूं। इसलिए मुझे यकीन था कि वे हिट फिल्में नहीं बना सकते।’

भोला का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बता दें कि फिल्म ने रिलीज के पहले दिन कुल 11.20 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन 7.80 करोड़ का कारोबार कर पाई है। जिसके चलते फिल्म की कुल कमाई दो दिन में 18.60 करोड़ हो गई है।

125 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘भोला’ को अजय देवगन ने ही निर्देशित किया है। वहीं शाहरुख खान की पठान की बात करें तो फिल्म ने पहले ही दिन 55 करोड़ की कमाई की थी। पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म वर्ल्डवाइड लगभग 1050 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 01-04-2023 at 15:40 IST
अपडेट