scorecardresearch

ऐश्‍वर्या ने सेक्‍स एजुकेशन पर दिया जोर, कहा- देश भर के स्‍कूली एजुकेशन में हो शामिल

वर्ल्‍ड एड्स डे पर आयोजित एक कार्यक्रम में ऐश्‍वर्या ने सेक्‍स एजुकेशन को स्‍कूली पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की अहमियत पर अपने विचार रखे।

bollywood demonetisation, bollywood actors modi, bollywood black money, bollywood supports modi, bollywood actors demonetisation, amitabh rajinikanth modi, salma khan modi, shahrukh modi, aishwarya modi, aamir modi, amitabh demonetisation, aishwarya demonetisation, aamir demonetisation, shahrukh demonetisation, salman demonetisation, shahid demonetisation, hrithik demonetisation, rock on 2 demonetisation, hrithik comment demonetisation, modi black money demonetisation, bollywood news, entertainment updates
बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय ने इस बारे में कहा, "मुबारक हो, मिस्टर मोदी। आपने अपने व्यापक दृष्टिकोण के साथ देश से करप्शन खत्म करने के लिए बहुत ही ठोस कदम उठाया है। यह वह है जो कि मोटे तौर पर हम नागरिकों को दिख रहा है, और हम समझ पा रहे हैं। परिवर्तन हमेशा आरामदायक नहीं होता है, लेकिन लोग यदि इसे व्यापक तौर पर देखेंगे तो उन्हें अपना फायदा दिखाई पड़ेगा।"

युनाटेड नेशन एड्स गुडविल एंबैसेडर ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन ने सेक्‍स एजुकेशन की अहमियत पर जोर दिया है। उन्‍होंने सेक्‍स एजुकेशन को स्‍कूली पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की अहमियत पर अपने विचार रखे हैं। वर्ल्‍ड एड्स डे पर आयोजित एक कार्यक्रम में ऐश्‍वर्या ने मंगलवार को कहा, ”सेक्‍स एजुकेशन बेहद अहम है। हम सब यह जानते हैं। स्‍कूल में सेक्‍स एजुकेशन के बारे में बताना जरूरी है। शहरी संस्‍कृति में कई सारे स्‍कूल ऐसा कर भी रहे हैं। मुझे यह सुनकर बेहद खुशी होगी कि इसे पूरे देश भर में हर वर्ग में शामिल किया जाए।” एेश्‍वर्या ने युनाटेड नेशन एड्स गुडविल एंबैसेडर के तौर पर अपनी भूमिका पर भी संतोष जताया। ऐश्‍वर्या के मुताबिक, इससे उन्‍होंने दुनिया भर की महिलाओं से जुड़ने का मौका मिला है। पूर्व मिस वर्ल्‍ड ने बदलाव लाने के लिए आपसी बातचीत को बढ़ाने की जरूरत पर भी जोर दिया।

पढें अपडेट (Newsupdate News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 01-12-2015 at 16:24 IST
अपडेट