एक साल बाद फिर बोला- ‘मैं ऐश्वर्या राय का बेटा हूं, 2 साल तक ऐश्वर्या के पापा मम्मी ने ही मुझे पाला’
Aishwarya Rai Bachchan: अब संगीत ने कहा है कि वह अपनी 'मां' ऐश्वर्या राय के साथ मुंबई में रहना चाहता है। संगीत का कहना है कि पूरी तरह से मुंबई में शिफ्ट होना चाहता है। इतना ही नहीं संगीत ने बताया कि ऐश्वर्या राय के माता पिता ने भी उसे दो साल की उम्र तक पाला है।

Aishwarya Rai Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को अपनी मां बताने वाला 32 साल का शख्स एक बार फिर से सुर्खियों में है। साल भर पहले संगीत कुमार नाम के व्यक्ति ने दावा किया था कि ऐश्वर्या राय बच्चन उसकी मां हैं। अब संगीत ने कहा है कि वह अपनी ‘मां’ ऐश्वर्या राय के साथ मुंबई में रहना चाहता है। संगीत का कहना है कि पूरी तरह से मुंबई में शिफ्ट होना चाहता है। इतना ही नहीं संगीत ने बताया कि ऐश्वर्या राय के माता पिता ने भी उसे दो साल की उम्र तक पाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- हाल ही में दिए इंटरव्यू में संगीत ने ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर कहा-कि ऐश्वर्या राय के माता पिता बृंदा राय औऱ कृष्णराज राय ने उसे 2 साल की उम्र तक अपने साथ रखा। इसके बाद उसे वेंदीवेलू रेड्डी ने विशाखापट्टनम में पाला। साथ ही उसने कहा कि उसके रिलेटिव्स ने संगीत के सारे बर्थ सर्टिफिकेट गायब कर दिए। बता दें, संगीत का साल 2018 में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उसने बताया था कि साल 1988 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने उसे IVF तकनीक के जरिए जन्म दिया था।
वायरल वीडियो में वह कहता नजर आया था-‘मैं चाहता हूं मेरी मां मेरे पास आकर मंगलुरु में रहें। पहले ही अपने परिवार से मुझे बिछड़े हुए लंबा वक्त बीत गया है। मैं उन्हें बहुत याद करता हूं। मैं विशाखापटनम नहीं जाना चाहता। कम से कम मुझे मेरी मां का नंबर दे दो। जब संगीत से पूछा गया कि वो इतने सालों तक चुप क्यों थे तो उसने बताया कि कुछ रिश्तेदारों ने बचपन से ही चीजों के साथ हेरा-फेरी की थी। वरना मैं बहुत पहले अपनी मां के पास वापस चला जाता।’
ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही मणिरत्नम की फिल्म ‘Ponniyin Selvan’ में नजर आएंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस पति अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म गुलाब जामुन में भी दिखाई दे सकती हैं। इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है। लेकिन फिलहाल इस फिल्म को लेकर कोई ताजा जानकारी नहीं आई है।