कन्नड़ एक्ट्रेस अपर्णा बालामुरली (Aparna Balamurali) किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्ट्रेस ने अपनी दमदार अदाकारी से लोगों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी हुई है। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी मलयालम फिल्म ‘थैंकम’ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस अपनी इस फिल्म का प्रमोशन जोरो से कर रही हैं। इसी बीच अपर्णा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था।
जिसमें एक शख्स उनके साथ अभद्र व्यवहार करता नजर आ रहा था। दरअसल एक्ट्रेस एक लॉ कॉलेज में अपनी फिल्म का प्रचार करने पहुंची थीं, जहां एक छात्र ने उन्हें गलत तरीके से छूने का प्रयास किया था। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने अभद्रता करने वाले छात्र को सस्पेंड कर दिया है।
क्या है पूरा मामला
राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं एक्ट्रेस अपर्णा बालामुरली अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रचार के लिए केरल एनार्कुलम लॉ कॉलेज पहुंची थीं। इस कार्यक्रम के दौरान एक छात्र उनके साथ तस्वीर क्लिक करवाने के लिए कहने लगा और शख्स एक्ट्रेस की परमिशन के बिना उन्हें छूने की कोशिश करने लगता है। वो शख्स अपर्णा के कंधे पर हाथ रखता है साथ ही पीठ पर भी हाथ फेरने लगता है।
ऐसा वो एक नहीं बल्कि दो बार करता है। जिसके बाद एक्ट्रेस असहज होकर उस शख्स से दूर होने लगती हैं। इस घटना के कुछ घंटे बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इस वीडियो पर नेटिजन्स जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे थे।
छात्र को किया गया सस्पेंड
जहां अपर्णा के फैंस छात्र के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो वहीं पहले एनार्कुलम लॉ कॉलेज यूनियन ने अपर्णा से सिर्फ माफी मांगी फिर छात्र को कॉलेज से निलंबित कर दिया है।
नेशनल अवॉर्ड विनर हैं अपर्णा
अपर्णा बालामुरली ने महज 18 साल की उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत मलयालम और तमिल सिनेमा इंडस्ट्री से कर दी थी। उन्होंने अपने करियर में तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया है। 2020 में आई तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कई ट्रेडिशनल डांस फॉर्म्स में ट्रेनिंग भी ली थी। इसमें भारतनाट्यम, मोहिनीअट्टम और कुचिपुड़ी शामिल है। एक्ट्रेस एक प्लेबैक सिंगर भी हैं।