घायल होने के बाद Quantico के सेट पर पहुंची प्रियंका चोपड़ा, फिर शुरू हुआ FBI एेजेंट का काउनडाउन
क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी लंबे समय से छुट्टियों पर थीं, लेकिन अब उन्होंने अपने शेड्यूल पर वापस की है।

क्वांटिको स्टार प्रियंका चोपड़ा पिछले काफी लंबे समय से छुट्टियों पर थीं, लेकिन अब उन्होंने अपने शेड्यूल पर वापस की है। नए साल से पहले से प्रियंका छुट्टियों पर थीं। अपनी छुट्टियों का उन्होंने भरपूर लुत्फ उठाया है। लिहाजा लंबी छुट्टी के बाद प्रियंका फिर से क्वांटिको के सेट पर वापसी कर चुकी हैं। बता दें कि पिछले सप्ताह वह क्वांटिको’ के दूसरे सीजन की शूटिंग की दौरान सेट पर घायल हो गई थीं। प्रियंका को स्टंट सीन सूट करने के दौरान चोट आई थी। लेकिन अब वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुकी हैं और वापस अपने काम पर आ चुकी हैं। प्रियंका के प्रतिनिधि ने मंगलवार को हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रियंका को हल्का दर्दा है लेकिन वे पहले से काफी बेहतर हो रही हैं और काम पर वापसी को लेकर खुश हैं। उन्होंने पूरे सप्ताह घर में आराम किया। 15 जनवरी को उन्होंने अपने फैंस फॉलोविंग को सोशल एकाउंट पर थैंक्स कहा।
Thank you for all of your warm thoughts and well wishes.I will be ok, and am looking forward to getting back to work as soon as I can.much❤️
— PRIYANKA (@priyankachopra) January 15, 2017
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App