बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर चर्चा में हैं । पिछले एक महीने से यह फिल्म लगातार चर्चा में है। ये फिल्म इसी हफ्ते रिलीज होने जा रही है । आमिर खान की फिल्म हॉलीवुड क्लासिक फॉरेस्ट गंप की रीमेक फिल्म है। सोशल मीडिया पर इन दिनों फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बहिष्कार करने की मांग चल रही है। ट्विटर पर हैशटैग ‘बायकॉट लाल सिंह चड्ढा’ ट्रेंड कर रहा है। अब पहली बार ‘लाल सिंह चड्ढा’ के डायरेक्टर अद्वैत चंदन ने बायकॉट और ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है।
अद्वैत चंदन ने कही यह बात
डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि मुझे बताया गया है कि आमिर सर को ट्रोल करने के लिए ट्रोल आर्मी को पैसे मिलते हैं। ये तो बहुत ही गलत बात है और अनफेयर भी है क्योंकि मैं क्यों मैं बिना पैसे के उन्हें ट्रोल क्यों करूंगा?’ इसके आगे उन्होंने तंज करते हुए लिखा हैशटैग ‘पे एवरी ट्रोल’।
फिल्म बायकॉट पर आमिर खान का रिएक्शन
बता दें कि सोशल मीडिया पर बॉयकॉट लाल सिंह सिंह चड्ढा ट्रेंड करने पर एक्टर ने कहा था कि बायकॉट बालीवुड, बायकॉट आमिर खान, बायकॉट लाल सिंह चड्ढा हैशटैग’ चलाये जाने से मैं दुखी महसूस कर रहा हूं। बहुत से लोगों का मानना है कि मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो भारत को पसंद नहीं करता। लेकिन यह बिल्कुल भी सच नहीं है। मैं वास्तव में देश से प्यार करता हूं। इसलिए कृपया मेरी फिल्म देखिए।
आखिर क्यों फिल्म के बहिष्कार की हो रही है मांग
बता दें कि कुछ ट्विटर यूजर ने आमिर खान के पिछले कुछ बयानों को ध्यान में रखते हुए एक्टर के फिल्म को ट्रोल करना शुरू किया है। दरअसल साल 2015 में कहा था कि हमारा देश बहुत सहिष्णु है, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो दुर्भावना फैला रहे हैं।
इतना ही नहीं आमिर खान की पूर्व पत्नी और फिल्म निर्माता किरण राव ने कहा था कि वह अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए देश छोड़ने पर विचार कर रही हैं।