संदीप वांगा रेड्डी की कहानी का तमिल रीमेक पर्दे पर दस्तक दे चुकी है। जहां साउथ की फिल्म अर्जुन रेड्डी और हिंदी में शाहिद कपूर स्टारर कबीर सिंह में संदीप बांगा की कहानी देख चुके हैं, एक बार फिर वह साउथ की हालिया फिल्म ‘आदित्य वर्मा’ में देखेंगे। इसी फिल्म को तमिल रॉकर्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया है। फिल्म 22 नवंबर को रिलीज हुई थी। यह फिल्म अर्जुन रेड्डी की तमिल रीमेक है जिसमें ध्रुव विक्रम और बनिता संधु ने मुख्य भूमिका निभाई है।
फिल्म ‘आदित्य वर्मा’ इंटरनेट यूजर्स इस पाईरेटेड वेबसाइट से आसानी के साथ डाउनलोड कर रहे हैं। फिल्म को Tamilrockers और Torrantz जैसी साईट से डाउनलोड किया जा रहा है। इससे पहले 7 नवम्बर को रिलीज़ बॉलीवुड फिल्म ‘बाला’ और हाल ही में रिलीज हुई अनिल कपूर की पागलपंती को भी इस वेबसाइट ने लीक कर दिया है। अर्जुन रेड्डी के इस तमिल रीमेक को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं इसके लीक होने से फिल्म के मेकर्स को नुकसान होने का डर सता रहा है। अब देखना होगा कि लीक होने के बाद फिल्म ‘आदित्य वर्मा’ कितना कारोबार कर पाती है|
बता दें ना सिर्फ तमिल रॉकर्स बल्कि ऐसी कई और वेबसाइट्स हैं जो ये काम कर रही हैं। इसको लेकर हिंदी सहित साउथ की फिल्म इंडस्ट्री काफी कंसर्न है। यह वेबसाइट कई फिल्मों को तो रिलीज के दिन ही लीक कर देती है। बॉलीवुड फिल्मों के साथ हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों को भी रिलीज़ के बाद लीक किया जा रहा है। इसने धीरे-धीरे बॉलीवुड फिल्मों, टीवी शो, वेब श्रृंखला और हॉलीवुड फिल्मों तक अपनी पहुंच बढ़ा दी है। मामला कोर्ट में पहुंचने पर यह वेबसाइट अपने बचाव के लिए बार-बार अपना डोमेन एड्रेस चेंज करते रहते हैं। तमिलरॉकर्स द्वारा की जा रही फिल्मों की पाइरेसी से परेशान होकर टॉलीवुड के निर्माताओं का प्रतिनिधि मंडल मद्रास हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है।
आदित्य वर्मा के किरदार में ध्रुव विक्रम हैं जो व फेमस तमिल एक्टर कैनडी जॉन विक्टर (चियान विक्रम) के बेटे हैं। ध्रुव इस फिल्म के साथ डेब्यू कर रहे हैं। उनके साथ नायिका मीरा के किरदार में बनिता संधू हैं। बनिता को वरुण धवन के साथ फिल्म ‘अक्टूबर’ में देखा जा चुका है।