बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘पठान’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म में शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने भी अहम किरदार निभाए हैं।
पठान में आशुतोष कर्नल लूथरा के किरदार में दिखे हैं जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। अब हाल ही में आशुतोष राणा अपनी पत्नी रेणुका शहाणे के साथ फिल्म पठान देखने पहुंची इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से दी। अब उनके ट्वीट पर शाहरुख खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
रेणुका शहाणे के ट्वीट पर शाहरुख खान की प्रतिक्रिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने पति आशुतोष के साथ फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि ‘फाइनली पठान देखने जा रही हूं। मौसम बिल्कुल सही है, कुर्सी की पेटी कर्नल लूथरा जी के साथ बांध ली है।’ एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर शाहरुख खान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘कर्नल लूथरा को बताया आपने कि आप मेरी पहली हिरोइन हैं!!’ या फिर हमें इसे टॉप सीक्रेट ही रखना है वर्ना वो मुझे एजेंसी से फायर कर सकते हैं!’ बता दें कि रेणुका शहाणे शाहरुख खान की पहली एक्ट्रेस रही हैं। दोनों पहली बार साल 1989 में सीरियल ‘सर्कस’ में साथ नजर आए थे।
आशुतोष राणा ने शाहरुख खान को दिया जवाब
अब शाहरुख खान के ट्वीट पर आशुतोष राणा ने रिप्लाई किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘हा हा हा, उनसे कोई बात छुपती कहां है? आप ही ने मुझे अंतर्यामी कहा है और चाहे जो हो जाए वो आपको फायर नहीं कर सकते क्योंकि जो काम आप करते हैं वो कोई और नहीं कर सकता।’
इसी के साथ अशुतोष ने एक और ट्वीट किया जिसमें वह लिखते हैं कि ‘समय के साथ लोगों की ऐज बढ़ती है आपकी एज बढ़ रही है। चिंता तो लूथरा को है की वो अगले मिशन में रहेंगे कि नहीं ? क्योंकि आख़िरी सीन में आपने लूथरा से कहलवा लिया तलवार भी पठान की और रूल्स भी पठान के।’ इसके बाद आशुतोष ने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि ‘गूगल ट्रांसलेटर बहुत गड़बड़ करता है, उसके लिए ऐज और एज एक ही है इसलिए दोबारा लिख रहा हूं शाहरुख खान जी, समय के साथ लोगों की ऐज (Age) बढ़ती है और आपकी एज (Edge) बढ़ रही है।’