तलाक़ की खबरों के बीच राजीव सेन ने बताया पत्नी को सीधी लड़की, चारु असोपा बोलीं, ‘वो जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं…’
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी चारु असोपा के रिश्ते में दरार पड़ गई है। हाल ही में एक्ट्रेस चारु असोपा ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि...

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने पिछले साल गोवा में अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सामने चारु असोपा से शादी की थी। लेकिन दोनों की शादी के सिर्फ एक साल बादी ही इनके रिश्ते में खटास आ गई और अब तो बात इस कदर बढ़ गई है, कि आए दिन मीडिया में दोनों के तलाक की खबरें आती रहती हैं। हालांकि ये कपल मीडिया के सामने अब तक कुछ भी कहने से बचता नज़र आया है। खबरों की मानें तो इस वक्त राजीव सेन दिल्ली में हैं तो वहीं उनकी पत्नी चारु असोपा मुंबई में अकेले रह रही हैं।
हाल ही में चारु ने स्पॉटबॉय को दिये एक इंटरव्यू में अपने और पति राजीव सेन के बारे में खुलकर बातचीत की। इस दौरान चारु असोपा ने कहा कि,’राजीव अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं लेकिन मैं अभी भी उसी घर में हूं जहां हम दोनों साथ रहा करते थे।’ एक्ट्रेस चारु असोपा के इस बयान से एक बात तो साफ हो गई है कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर चारु ने अपने नाम से पति राजीव सेन का सरनेम हटा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने शादी के फोटोज़ भी डिलीट कर दिये हैं।
वहीं तलाक की खबरों को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने कहा कि वो अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं। इससे ज्यादा वो अपने बारे में कुछ नहीं बता सकते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि चारु एक बहुत सीधी लड़की है और कोई उनका ब्रेनवॉश कर रहा है। बता दें टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा को टीवी के पॉपुलर शो ‘मेरे आंगन में’ के अपने किरदार के लिए जाना जाता है।
इंटीमेट तस्वीरों को लेकर चर्चा में था कपल: गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले चारु असोपा पति राजीव सेन संग इंटीमेट तस्वीरों को लेकर काफी चर्चा में रही थीं। उन तस्वीरों में चारु निजी पलों को एन्जॉय करती नजर आई थीं जिसे लोगों ने हद से ज्यादा प्राइवेट बताते हुए काफी ट्रोल किया था। चारु ने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा था कि, ‘मुझे ये समझ नहीं आता है। जियो और जीने दो यार। लोग काफी निगेटिव हो गए हैं। और आप बस यही कर सकते हैं कि इन सब पर ध्यान नहीं देकर आगे बढ़ सकते हैं। नेगेटिविटी को खुद पर हावी ना होने दो। मुझे भी यही सही लग रहा है।’