महाराष्ट्र की राजनीति में उस वक्त दिलचस्प मोड़ आ गया, जब देवेन्द्र फडणवीस की जगह एकनाथ शिंदे को सीएम बनाने का ऐलान किया गया। ये खबर हर किसी को हैरान करने वाली थी क्योंकि देवेंद्र फदंविस का नाम ही लगभग तय माना जा रहा था। इस पर फिल्ममेकर अशोक पंडित और परेश रावल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अशोक पंडित ने लिखा कि ‘मोदी जी की गुगली ने सबको क्लीन बोल्ड कर दिया। राजनीतिक पंडित अपना सिर खुजला रहे हैं।’ अभिनेता परेश रावल ने लिखा कि ‘यह मोदी सिद्धांत है! सिद्धांत पहले और सत्ता की प्यास या भूख नहीं! चौपाटी आये और मस्त पैकी भेलपूरी खाके विरोधी दलों का मामला चौपट कर दिया।’
पत्रकार अभिषेक उपाध्याय ने लिखा कि ‘बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को CM बनाकर उद्धव ठाकरे की पूरी राजनीति पर ग्रहण लगा दिया है। चुनावी राजनीति के इतिहास में इतने खतरनाक बदले का दूसरा उदाहरण नहीं मिलेगा।’ पत्रकार हर्षवर्धन ने लिखा कि ‘भाजपा एक के बाद एक मूर्खतापूर्ण निर्णय ले रही है। नड्डा जी देवेंद्र फडणवीस से कह रहे हैं कि, उपमुख्यमंत्री बन जाइए। हो क्या रहा है?’
लोगों की प्रतिक्रियाएं: अनुराग अवस्थी ने लिखा कि ‘संजय राउत जी की बात सच निकली, मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही बनेगा।’ अतुल कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भारतीय जनता पार्टी को एक ही चिंता थी, देश की राजनीति में उद्धव ठाकरे का बढ़ता कद और उनके नेतृत्व में महाराष्ट्र में शिवसेना का बढ़ता वर्चस्व। उन्होंने एक तीर से दो निशाने कर दिया।’
प्रिंस नाम के यूजर ने लिखा कि ‘महाराष्ट्र में जैसा खेल एकनाथ ने बागियों के साथ मिलकर खेला है। कल को वही बागी यही खेल एकनाथ के साथ खेलेंगे।’ भूपिंदर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सभी जानते हैं कि भाजपा सत्ता के लिए कितनी बेताब है। इन सभी विधायकों को रातों-रात अपहृत किया जाता है, 5 सितारा होटलों में ठहराया जाता है। आपको लगता है कि ये सब चीजें जनता/समाज/देश के कल्याण के लिए की जा रही हैं। बाबू भाई से ज्यादा भोलेपन का काम मत करो।’
बता दें कि महाराष्ट्र की स्थिति पर उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक ट्वीट के जरिए उन पर कटाक्ष किया। मनसे प्रमुख ने कहा, जब कोई सौभाग्य को अपनी उपलब्धि समझ लेता है, तो उसके पतन की यात्रा शुरू हो जाती है।